Explore

Search

July 5, 2025 6:26 pm


सोलर कंपनी यार्ड में काम को लेकर दो पक्ष भिड़े : गाड़ियों में तोड़फोड़ और फायरिंग, 1 घायल, दो अलग-अलग टीमें कर रही तलाश

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

बाड़मेर। बीती रात बाड़मेर जिले के शिव इलाके के हड़वा गांव में सोलर कंपनी के यार्ड में चल रहे काम को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए। एक पक्ष की ओर से फायरिंग करने पर एक युवक गोली उसके हाथ को छुकर निकल गई। मारपीट करने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। लोगों ने युवक को शिव हॉस्पिटल पहुंचाया। वहां पर प्राथमिक उपचार के बाद बाड़मेर हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया। वहां पर इलाज चल रहा है। वहीं पूर्व सरपंच प्रतिनिधि सहित 15 जनों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। वहीं दो टीमें उनकी तलाश कर रही है। पुलिस का कहना है कि मौके से फायरिंग जैसे कोई सबूत नहीं मिले है। गाड़ियों के कांच तोड़े हुए है।

घायल भवानी सिंह का कहना है कि सोलर कंपनी के यार्ड में काम चल रहा था। इस दौरान 4-5 गाड़ियों में सवार होकर आए अनोप सिंह सहित अन्य 10-15 लोगों ने मारपीट करते हुए फायरिंग कर दी। इस दौरान मेरे हाथ को छुकर गोली निकल गई। घायल का आरोप है कि मेरी जमीन जाने पर टोकन मनी दे दी थी। मैंने जब अन्य ग्रामीणों को बताया तो वो सब उससे टोकन मनी मांगने लगे और इससे नाराज होकर अनोपसिंह मेरे से रंजिश रख रहा था। कंपनी से वार्ता होने के बाद हम ग्रामीणों को भी काम दिए गए।

डीएसपी मानाराम गर्ग का कहना है कि जानकारी मिलने पर शिव थानाधिकारी दिनेश सिंह लखावत और मेरे ओर से मौका देखा गया। वहां पर गाड़ियों के टूटे हुए कांच मिले है। लेकिन फायरिंग करने के वहां पर कोई साक्ष्य नहीं मिले है। घायल की तरफ से दी गई रिपोर्ट पर अनोप सिंह सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वहीं शिव थानाधिकारी और गिराब थाने इंचार्ज की टीमें उनकी तलाश कर रही है। घायल का मेडकल करवा दिया गया है।

बंद काम शुरू होने के बाद बढ़ा विवाद

हड़वा गांव में कंपनी यार्ड सहित अन्य काम ग्रामीणों के विरोध और धरने के कारण बीते 39 दिनों से बंद था। सोमवार को कंपनी और ग्रामीणों के बीच शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने वार्ता करवाई। टोकन मनी और सीएसआर फंड से साढ़े तीन करोड़ रुपए देने के वादे के बाद धरना समाप्त हुआ। इसके बाद रात को काम शुरू किया गया था।

40 दिनों से चल रहे धरना समाप्त होने के कुछ घंटे बाद भिड़े

हड़वा गांव के ग्रामीण बीते 40 दिनों से जमीन के बदले टोकन मनी और उचित मुआवजा देने की मांग को लेकर धरना देकर बैठे हुए थे। कंपनी का काम भी बंद था। सोमवार को देर शाम को सोलर कंपनियों और ग्रामीणों के बीच वार्ता हुई।सोलर कंपनियों ने सभी मांगों को स्वीकार करते हुए यह निर्णय लिया कि जिन किसानों की जमीन पर बिजली कंपनी का काम किया जा रहा है, उन्हें 20 जनवरी तक 3,500 रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से टोकन मनी का भुगतान किया जाएगा। इसके अलावा, सोलर कंपनियों ने गांव के विकास के लिए पंचायत को सीएसआर फंड के तहत 3.5 करोड़ रुपये देने का भी वादा किया। अन्य मांगों में ग्रामीणों को प्लांट पर होने वाले काम में लोकल को प्राथमिकता के साथ रोजगार प्रदान करना, और पंचायत के साथ मिलकर गांव के समग्र विकास की योजनाएं बनाना शामिल है।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर