जयपुर। जिले में एक कोचिंग पढ़ने गई नाबालिग छात्रा के लापता होने का मामला सामने आया है। घर नहीं पहुंचने पर ढूंढने निकलने परिजनों को नाबालिग छात्रा नहीं मिली। आदर्श नगर थाना पुलिस के CCTV फुटेज खंगालने पर नाबालिग छात्रा एक ऑटोरिक्शा में बैठते दिखाई दी। पुलिस ने किडनैपिंग का मामला दर्ज कर नाबालिग छात्रा की तलाश शुरू कर दी है।
SI कैलाश चंद ने बताया- जगतपुरा निवासी व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। उनकी 17 साल की बेटी राजापार्क स्थित एक इंस्टीट्यूट में स्टडी करती है। रोज की तरह सात जनवरी की शाम नाबालिग बेटी को उसके पिता इंस्टीट्यूट पढ़ने के लिए छोड़कर गए थे। देर शाम तक वापस घर नहीं लौटने पर परिजनों के कोचिंग में पता करने पर नाबालिग के लापता होने का पता चला।
रिश्तेदारों और फ्रेंड्स के यहां ढूंढने पर भी नाबालिग बेटी नहीं मिली। आदर्श नगर थाने जाकर पिता ने नाबालिग बेटी के लापता होने की शिकायत दी। पुलिस ने इंस्टीट्यूट के पास लगे CCTV फुटेज को खंगाला। फुटेज में शाम करीब 6:15 बजे ऑटोरिक्शा में बैठते दिखाई दी। पिता ने शक जताया कि नाबालिग बेटी का कोई किडनैप कर ले गया है। पुलिस ने किडनैपिंग का मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी।