Explore

Search

February 6, 2025 4:14 am


लेटेस्ट न्यूज़

श्री श्री रविशंकर ब्लड डोनेशन सेंटर की प्रथम वर्षगाँठ के उपलक्ष्य में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का विशेष आयोजन 24 जनवरी को

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

जोधपुर। आज निर्मल गहलोत चैरिटेबल फाउंडेशन के तत्वावधान में स्थापित श्री श्री रविशंकर ब्लड डोनेशन सेंटर (रक्तशाला) को आगामी 24 जनवरी को एक वर्ष पूर्ण होने जा रहा है। इस उपलक्ष्य में 24 जनवरी को सुबह 8 बजे से दोपहर 5 बजे तक जोधपुर के गीता भवन के सामने स्थित श्री श्री रविशंकर ब्लड डोनेशन सेंटर (रक्तशाला) में एक भव्य स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित होने जा रहा है। गौरतलब है कि रक्तशाला में अभी तक 68 रक्तदान शिविर आयोजित किए जा चुके हैं जिनमें 3600 यूनिट रक्तदान किया जा चुका है।

“रक्तशाला जैसे केंद्र रक्तदान के महत्व के प्रति जन जागृति लाने में सहायक है”- डॉ. निर्मल गहलोत

रक्तशाला की प्रथम वर्षगाँठ पर आयोजित किए जाने वाले भव्य स्वैच्छिक रक्तदान शिविर के बारे में जानकारी देते हुए फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. निर्मल गहलोत ने बताया कि श्री रविशंकर महाराज की प्रेरणा व आशीर्वाद से स्थापित रक्तशाला की प्रथम वर्षगाँठ पर आयोजित इस भव्य कार्यक्रम का उद्देश्य रक्तदान के महत्व को उजागर करते हुए समाज में अधिक से अधिक लोगों को इस नेक कार्य में भाग लेने के लिए प्रेरित करना है। उन्होंने बताया कि सभी स्वास्थ्य व सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुए इस शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में आए रक्तदाताओं को उनके इस पुनीत योगदान हेतु प्रमाणपत्र भी प्रदान किए जाएँगे।

“भव्य स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजन की पूर्व बैठक में इन संस्थाओं ने लिया हिस्सा”

रक्तशाला की प्रथम वर्षगाँठ पर आयोजित किए जाने वाले भव्य स्वैच्छिक रक्तदान शिविर के आयोजन से पूर्व 13 जनवरी को हुई विशेष बैठक में ग्लोबल रिलीफ सोसायटी (शिव सोनी), बाबा रामदेव सेवा संस्थान (करण सिंह), लाल बूंद जिंदगी सेवा संस्थान (रजत), एफ. एफ़. ओ. आई ब्लड डोनर्स, जोधपुर (आदर्श शर्मा), सालासर सेवा संस्थान (अरविंद कच्छवाहा), रक्तकोष फॉउंडेशन (जितेंद्र बांता), आर्ट ऑफ लिविंग (पुनीत), राजस्थान दलित समाज सम्मान संघर्ष समिति (चेनाराम), माजीसा सेवा संस्थान बालारवा (जेठाराम सोलंकी कैलाश बन्ना), बसेटा विकास सेवा समिति (ओम प्रकाश), जीनगर समाज अधिकारी संघ (कमल), वन्देमातरम सेवा संस्थान (नरेंद्र) तथा राजपुरोहित समाज (किशन) ने हिस्सा लिया। उपर्युक्त संस्थाओं की इस भव्य कार्यक्रम में अहम भूमिका रहेगी।

रक्तशाला की विशेषताएँ उसे बनाती है अपने आप में एक अनूठा केंद्र

निर्मल गहलोत चेरिटेबल फाउंडेशन के तत्वावधान में गीता भवन के सामने स्थित भारत के पहले ब्लड डोनेशन सेंटर श्री श्री रविशंकर ब्लड डोनेशन सेंटर (रक्तशाला) की विशेषताएँ उसे अपने आप में एक अनूठा केंद्र बनाती हैं। इस स्थायी रक्तदान केंद्र पर रक्तदाताओं एवं रक्तदान शिविर आयोजकों को तमाम जरूरी सुविधाएँ निःशुल्क मुहैया करवाई जाती है। ‘रक्तशाला’ ने बीते एक वर्ष में सामाजिक हित में एक उत्कृष्ट नवाचार की मिसाल कायम करने में सफलता हासिल की है।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर