भरतपुर। बीजेपी संविधान गौरव यात्रा निकाल रही है। इस यात्रा के दौरान लोगों को बाबा साहब भीम राव अंबेडकर के कामों कर उनके व्यक्तित को बताया जाएगा। भरतपुर पहुंचे प्रदेश महामंत्री जितेंद्र गोठवाल ने कहा की कांग्रेस ने बाबा साहब भीम राव अंबेडकर के साथ 1952 से अन्याय और अत्याचार किया है। केंद्रीय गृह अमित शाह के बयान को भी तोड़ मरोड़कर पेश किया गया था।
बीजेपी के प्रदेश महामंत्री जितेंद्र गोठवाल ने बताया कि बीजेपी ने संविधान गौरव यात्रा का शुभारंभ किया। यह यात्रा पूरे राजस्थान में जाएगी। बाबा साहब भीम राव अंबेडकर की देश के संविधान को लेकर क्या कल्पना थी। वह किस तरह से समानता का अधिकार दिलाने वाले थे। बाबा साहब ने संविधान के अंदर सभी को समान रखने का काम किया। कांग्रेस ने 1952 से लेकर बाबा साहब के साथ अन्याय और अत्याचार शुरू किया। चाहे वह चुनाव हारने की बात हो, चाहे बाबा साहब को चलती सरकार में इस्तीफा देकर यह कहना पड़े की मैं इस सरकार में स्वतंत्र रूप से देश के नागरिकों के लिए काम नहीं कर सकता। इसलिए में न्याय नहीं कर पा रहा हूं। इसलिए मैं इस्तीफा दे रहा हूं।
बाबा साहब के सपनों को साकार करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाबा साहब के पांचों स्थलों को पंचतीर्थ बनाने का काम किया। अटल बिहारी वाजपेयी ने बाबा साहब को लोकसभा में सम्मान दिलाने का काम किया। आज बार-बार कांग्रेस बाबा साहब के नाम का दुरुपयोग कर दलितों का वोट खाने की बात करती है। इसलिए मैं कहता हूं, कांग्रेस के नेता पहले बाबा साहब के साथ न्याय बात करो। उसके बाद बाबा साहब के बारे में इस तरह की टिप्पड़ी करना। हमारे विपक्ष के नेता राहुल गांधी जब देखो संविधान को एक किताब लेकर आ जाते हैं। अगर वह संविधान को पूरा लेकर आये तो, सिर पर रखने की जगह नहीं होगी। वह संविधान का वजन नहीं उठा सकते। जो प्रोपेगेंडा कांग्रेस ने बनाया है उसे देश के सामने उजागर करेंगे। कांग्रेस ने बाबा साहब के नाम का दुरुपयोग किया है। बाबा साहब को कभी सम्मान नहीं दिया।
कांग्रेस सिर्फ दोहरी राजनीति करती है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बाबा साहब वाले बयान को तोड़ मरोड़कर पेश किया। कांग्रेस ने वोटों के लिए बाबा साहब के नाम का दुरुपयोग किया।