हनुमानगढ़। राजस्थान के पीलीबंगा में नरेगा से लौट रही महिला श्रमिक से हुई लूट के विरोध में मार्क्सवादी पार्टी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने थाने के बाहर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। घटना 6 जनवरी की है, जब शाम 4:30 बजे नरेगा से लौट रही पप्पी देवी और उनकी साथी सीमा देवी पर तीन बाइक सवार बदमाशों ने हमला कर दिया।
लूट की वारदात में अपराधियों ने पप्पी देवी के कानों से सोने की बालियां इतनी बेरहमी से खींची कि उनके दोनों कान फट गए और खून बहने लगा। बदमाशों ने उनके गले का लॉकेट भी छीनने का प्रयास किया, जिससे गले पर गंभीर चोट आई। घटना की रिपोर्ट पीड़िता के बेटे पृथ्वीराज ने 7 जनवरी को थाने में दर्ज कराई।
पुलिस थानाधिकारी अशोक बिश्नोई का कहना है कि दो संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है और जल्द ही मामले में ट्रेस कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा, लेकिन ग्रामीणों का आरोप है कि घटना के कई दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस न तो बाइक सवार तीनों आरोपियों की पहचान कर पाई है और न ही कोई ठोस कार्रवाई की है। पुलिस ने मामले की जांच हेड कॉन्स्टेबल राजकुमार को सौंपी है। धरना स्थल पर पुलिस प्रशासन की ओर से ग्रामीणों से वार्ता की जा रही है।