झालावाड़। जिले में जिला रोजगार कार्यालय की ओर से आयोजित एक दिवसीय रोजगार सहायता शिविर में 657 बेरोजगार युवाओं ने हिस्सा लिया। शिविर में 10 संस्थानों ने भाग लेकर युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किए।
जिला रोजगार अधिकारी अंकुर शर्मा ने बताया कि कॉलेज प्रिंसिपल फूलसिंह गुर्जर ने युवाओं को करियर के प्रति जागरूक रहने का आह्वान किया। मॉडल करियर सेंटर के यंग प्रोफेशनल दीपेश चौरसिया ने युवाओं को रुचि और योग्यता के आधार पर करियर चुनने का मार्गदर्शन दिया और नेशनल करियर सर्विस पोर्टल की जानकारी दी।
शिविर में नून हॉस्पिटल भवानीमंडी, एनआईआईटी गुरुग्राम, नवभारत फर्टिलाइजर जयपुर, चेतन्य इंडिया फिन क्रेडिट लि. कोटा, स्वतंत्र माइक्रो फिन लि. कोटा और अवसर एचआर सर्विस नोएडा जैसी कंपनियों ने भाग लिया। इन कंपनियों ने नर्सिंग स्टाफ, क्वालिटी चेक असिस्टेंट, फिटर, फील्ड ऑफिसर और असिस्टेंट मैनेजर जैसे विभिन्न पदों पर भर्ती की।
कुल 204 युवाओं का प्रारंभिक चयन किया गया, जबकि राजस्थान आजीविका विकास निगम और पीएनबी आरसेटी झालरापाटन ने 140 युवाओं को रोजगार परक प्रशिक्षण के लिए चुना। जिला उद्योग केंद्र झालावाड़ और भारतीय जीवन बीमा निगम झालावाड़ ने 45 युवाओं को स्वरोजगार संबंधी मार्गदर्शन प्रदान किया।