करौली। जिले के लांगरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने स्मैक तस्करी के एक बड़े मामले का खुलासा किया है। पुलिस ने कमल मीना गैंग के सक्रिय सदस्य सजनपुरी (29) को गिरफ्तार किया है। आरोपी चिलाचौंद का रहने वाला है और क्षेत्र में स्मैक की छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर सप्लाई करता था।
लांगरा थाना अधिकारी वासुदेव बसवाल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की। पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि वह कमल मीना से स्मैक खरीदकर उसकी छोटी-छोटी पुड़िया बनाता था और आसपास के क्षेत्रों में सप्लाई करता था। स्मैक की बिक्री से प्राप्त रुपए कमल मीना को दिए जाते थे, जो बदले में कमीशन देता था।
जांच में सामने आया है कि इस गैंग में धारा सिंह (28), रवि कुमार मीणा, हेमराज माली (32) और कमल मीणा समेत कई लोग शामिल हैं। गैंग स्मैक की सप्लाई के लिए रवीना की मोटरसाइकिल का इस्तेमाल करता था। हालांकि, आरोपी ने स्मैक के मूल स्रोत के बारे में जानकारी देने से इनकार कर दिया है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।