कोटा। आपसी रंजिश में एक युवक को पाइप और सरियों से जमकर मारा गया। युवक घायल हालत में उसके दोस्त हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। मामला कोटा शहर के उद्योग नगर थाना क्षेत्र के कंसुआ इलाके का है। उद्योग नगर डीओ नवल किशोर ने बताया- निक्की गोस्वामी उर्फ पंडित (27) एमबीएस हॉस्पिटल में भर्ती है। दो युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मारपीट करने वाले लड़कों की तलाश की जा रही है।
ताबड़तोड़ वार कर भागे युवक
घायल युवक के दोस्त कालू ने बताया- दो युवकों से निक्की की पुरानी दुश्मनी चल रही है। निक्की बुधवार को शिव मंदिर के पीछे वाली गली में अकेला खड़ा हुआ था। उसी समय दो युवक रमन ओर बिट्टू आए और पाइप व सरिया से ताबड़तोड़ वार कर दिया। निक्की अचेत होकर सड़क पर गिर गया। इसके बाद दोनों युवक मौके से भाग गए। घायल के सिर में चोट और एक हाथ भी फैक्चर हो गया है। हमलावर रमन पिछले कई महीनो से कोटा की सेंट्रल जेल में बंद था। अभी कुछ दिन पहले ही जेल से बाहर आया था।