दौसा। 4 माह 16 दिन बाद एक बार फिर दौसा जिला अस्पताल का प्रमुख चिकित्सा अधिकारी बदल दिया गया है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार डॉ. आरके मीणा नए पीएमओ होंगे। डॉ. मीणा पूर्व से ही जिला अस्पताल में बतौर वरिष्ठ फिजिशियन पदस्थ थे।
वहीं अब तक पीएमओ का पदभार संभाल रहे डॉ. दीपक शर्मा अब फिर से उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी हैल्थ का कार्य संभालेंगे। यहां पिछले कई वर्षों से ऐसा होता आ रहा है जब किसी भी पीएमओ ने लगातार 6 माह कार्यकाल पूरा नहीं किया।
दरअसल, जिला अस्पताल के तत्कालीन पीएमओ डॉ. शिवराम मीणा 31 अगस्त को सेवानिवृत हुए थे, जिसके बाद विभाग ने आदेश जारी कर डिप्टी सीएमएचओ डॉ. दीपक शर्मा को अतिरिक्त चार्ज सौंपा था। डॉ. शर्मा ने 1 सितम्बर को जिला अस्पताल में बतौर पीएमओ जॉइन किया था। ऐसे में चार माह 16 दिन बाद चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने फिर से आदेश जारी कर जिला अस्पताल में पदस्थ डॉ. आरके मीणा को पीएमओ लगाया है।
पीएमओ की कुर्सी को लेकर बार-बार विवाद
बता दें कि दौसा जिला अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी की कुर्सी को लेकर पिछले वर्षों में कई बार विवाद की स्थिति देखने को मिली है। करीब दो साल पहले डॉ. दीपक शर्मा कुछ दिनों के लिए पीएमओ लगे, जिनके बाद डॉ. शिवराम मीणा को पीएमओ लगा दिया गया। डॉ. मीणा का ट्रांसफर हिण्डौनसिटी जिला अस्पताल में कर सीएमएचओ डॉ. सुभाष बिलोनिया को पीएमओ लगा दिया गया।
उधर, डॉ. शिवराम मीणा कोर्ट स्टे लेकर आए और साढे तीन माह बाद डॉ. बिलोनिया जगह उन्होंने फिर से पीएमओ की कुर्सी संभाली। जिनके सेवानिवृत होने के बाद डिप्टी सीएमएचओ डॉ. दीपक शर्मा को अतिरिक्त चार्ज दिया गया था। जिन्हें भी साढे चार माह बाद हटाकर अब डॉ. आरके मीणा को नया पीएमओ लगाया गया है।