हनुमानगढ़। जिले के चक 29 एमएमके में एक महिला के साथ दिनदहाड़े लुटेरों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। महिला लकड़ी लेकर अपने घर लौट रही थी। मामला 13 जनवरी की शाम करीब 4 बजे का है।
बाइक पर सवार दो युवकों ने पहले महिला गुरजीत कौर से गांव में किसी का पता पूछा और आगे बढ़ गए। कुछ दूर जाकर वे वापस मुड़े और बाइक से उतरकर महिला के कानों में पहनी करीब एक तोला वजन की सोने की बालियां छीनकर भाग गए।
पीड़िता के चिल्लाने पर मौके पर पहुंचे महिला के भतीजे गुरबख्श ने आरोपियों को रोकने का प्रयास किया, लेकिन वे धक्का-मुक्की कर फरार हो गए। गुरबख्श ने आरोपियों की पहचान हांसलिया निवासी राजू और बिट्टू के रूप में की है, जो अक्सर गांव में आते-जाते रहते थे।
पीड़िता के बेटे सुखपाल सिंह (22) की शिकायत पर सदर थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कर लिया है। एएसआई मुसे खान मामले की जांच कर रहे हैं।