अजमेर। जिले के अलवर गेट थाना क्षेत्र में युवती से रेप का मामला सामने आया है। पीड़िता ने आरोपी पर शादी का झांसा देकर डाक विभाग की तीसरी मंजिल के टॉयलेट में रेप करने का आरोप लगाया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
अलवर गेट थाना प्रभारी नरेंद्र जाखड़ ने बताया- पीड़ित की शिकायत पर जांच की जा रही है। पीड़िता ने शिकायत में बताया है कि दिसंबर 2024 में पोस्ट ऑफिस के अंदर एक युवक से उसकी पहचान हुई थी। इसके बाद दोनों के बीच बातचीत शुरू हो गई।
आरोपी ने उसे मिलने के लिए बुलाया और कहा कि वह उससे शादी करना चाहता है। इसके बाद पोस्ट ऑफिस के तीसरी मंजिल पर टॉयलेट में ले जाकर रेप किया। विरोध करने पर हाथापाई की। जब उसे शादी के लिए कहा तो उसने मना कर दिया।