राजसमंद। जिले में विशेष सफाई अभियान को लेकर जिला कलेक्टर बालमुकुंद असावा ने जिले के सभी आयुक्त और ईओ के लिए दिशा-निर्देश जारी किए। जिसके तहत अब सभी आयुक्त व ईओ अब सुबह-शाम पालिका क्षेत्र में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करेंगे।
कलेक्टर ने नगर परिषद सहित जिले की सभी नगर पालिकाओं की बैठक लेकर विशेष स्वच्छता अभियान चलाकर जिले को और अधिक स्वच्छ और सुंदर बनाने के निर्देश दिए। जिले के नगरीय क्षेत्रों की सफाई व्यवस्था में खामियों को दूर कर व्यवस्था बेहतर करने की दिशा में उन्होंने सभी से लंबी चर्चा की और कई सुझाव लेकर निर्देश दिए।
कलेक्टर ने नगरीय निकाय की सभी डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण वाहनों, बिन लिफ्टर एवं काम्पैक्टर पर जीपीएस लगा उनकी मॉनिटरिंग के लिए आई.ए. को नियुक्त करने के निर्देश दिए। साथ ही प्राप्त रिपोर्ट का विश्लेषण कर 100 प्रतिशत डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण एवं सफाई को सुनिश्चित करने की बात कही।
उन्होंने प्रत्येक वाहन पर नगरीय निकायों में स्थापित कन्ट्रोल रूम के कंप्लेंट नम्बर को लिखने, नगरीय निकायों में स्थापित डस्टबिन की लिस्ट तैयार कर उन पर कचरा उठवाने का समय एवं कंप्लेंट नम्बर लिखने, आवश्यकता होने पर कचरा पात्र को दिन में दो या दो से अधिक बार उठाने, रात्रि 9 बजे से 11.30 बजे तक कचरा पात्रों को उठाने के निर्देश दिए।