कोटा। कोटा यूनिवर्सिटी में ठेकाकर्मियों ने समय पर वेतन और एरियर भुगतान की मांग को लेकर कार्य बहिष्कार रखा। ठेकाकर्मी यूनिवर्सिटी के मेनगेट के बाहर धरने पर बैठ गए। फिर यूनिवर्सिटी प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। ठेकाकर्मी सुबह 10 से दोपहर 12 बजे प्रदर्शन करते रहे। बाद में यूनिवर्सिटी प्रशासन के आश्वासन पर ठेकाकर्मी काम पर लौटे।
कोटा यूनिवर्सिटी ठेका कर्मी संघ के महासचिव अजय प्रजापति ने बताया- यूनिवर्सिटी में 216 ठेका कार्मिक लगे हुए हैं, जो अलग-अलग डिपार्टमेंट में काम कर रहे हैं। हर महीने की 10 तारीख तक ठेकाकर्मियों का वेतन भुगतान किया जाता है लेकिन पिछले 7महीने से संवेदक की ओर से समय पर वेतन भुगतान नहीं किया जा रहा। पिछले महीने का वेतन अब तक नहीं डाला गया, जिस कारण ठेकाकर्मियों को आर्थिक संकट से गुजरना पड़ रहा है।
वहीं पिछली सरकार ने न्यूनतम मजदूरी 26 रुपए बढ़ाए थे। अभी तक संवेदक ने बढ़ी हुई मजदूरी का एरियर भुगतान नहीं किया। समय पर वेतन देने व एरियर के भुगतान की मांग को लेकर सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक कार्य बहिष्कार की घोषणा की थी। दोपहर 12 बजे करीब यूनिवर्सिटी प्रशासन ने हमारी मांगों को लेकर आश्वासन दिया। जिसके बाद सभी ठेका कार्मिक काम पर लौट गए।