करौली। जिले में नशे के खिलाफ चल रहे ऑपरेशन फ्लैश आउट के तहत पुलिस ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है। लांगरा थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गंगापुर मोड़ से एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान अजय गुर्जर (26) पुत्र राजाराम गुर्जर, निवासी धायपुरा के रूप में हुई है।
लांगरा थाना अधिकारी वासुदेव बसवाल के अनुसार, एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देश पर जिले में नशे के कारोबार को खत्म करने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। मुखबिर से सूचना मिली थी कि मामचारी थाने से फरार चल रहा आरोपी गंगापुर क्षेत्र में कहीं जाने की फिराक में खड़ा है।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस को देखकर आरोपी भागने का प्रयास करने लगा, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। पुलिस अब आरोपी से पूर्व में गिरफ्तार किए गए अन्य तस्करों और स्मैक सप्लायरों के बारे में पूछताछ कर रही है। इस कार्रवाई में थाना अधिकारी के साथ कॉन्स्टेबल बबलू, मनीष, रणवीर और नरेंद्र की टीम शामिल थी।