बाड़मेर। बालोतरा जिले की समदड़ी, सिवाना पुलिस और डीएसटी ने अवैध बजरी खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं अलग-अलग जगह से 2 डंपर, 2 जेसीबी और 1 कैंपर वाहन को जब्त किया है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
एसपी हरिशंकर ने बताया- सूचना मिली थी कि लूणी नदी में अवैध बजरी खनन किया जा रहा है। पुलिस की टीम को सूचना मिली थी कि गांव मुठली भारत माला रोड पर दो बजरी से भरे डंपर खड़े है। इस पर सिवाना थानाधिकारी दिनेश के नेतृत्व में डीएसटी ने दोनों वाहनों को रुकवाकर बजरी से भरे होने से डिटेन किया गया।
ड्राइवर राजूराम पुत्र उगमाराम निवासी नदिया खेडापा जोधपुर व राकेश पुत्र भैराराम निवासी झुड करवाड़ जोधपुर को गिरफ्तार किया गया। अवैध बजरी खनन के संबंध में आगे की कार्रवाई के लिए खनिज विभाग को सूचित किया गया है।
इसी तरह समदड़ी पुलिस को गांव देवलीयाली लूणी नदी इलाके में लड़ाई की सूचना मिली थी। इस पर थानाधिकारी देव किशन मय पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा। पुलिस को देखकर बजरी माफिया जेसीबी मशीनों व एस्कॉर्ट में उपयोग में लिए वाहन को लेकर भागने लगे। पुलिस टीम ने पीछा कर अवैध बजरी खनन में उपयोग में ली जाने वाली 2 जेसीबी मशीन और एस्कॉर्ट में उपयोग में ली गई बोलेरो कैंपर को जब्त किया है। वहीं जेसीबी मशीन ड्राइवर नारायणराम पुत्र किशनाराम निवासी देवलीयाली पुलिस थाना समदड़ी को डिटेन किया। पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार किया गया। मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है।