Explore

Search

March 14, 2025 11:08 am


लेटेस्ट न्यूज़

पुलिस ने 150 फुटेज खंगाल कर बनाया रूटमैप : देवरानी के मुंहबोले भाई ने लूट के लिए घर भेजे बदमाश, महिला की हत्या के मामले में 5 गिरफ्तार

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

जयपुर। विद्याधर नगर इलाके में लूट के लिए घर में घुसे बदमाशों ने महिला के हाथ-पैर बांधकर हत्या करने के के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने पांच बदमाशों को पकड़ लिया। गिरफ्तार आरोपी मास्टर माइंड गोपाल शर्मा सी-ब्लॉक पुराना विद्याधर नगर, सहयोगी बजरंग लाल किशनबाग कच्ची बस्ती, दीन मोहम्मद मित्तल नगर झुन्झुनूं, लक्की व शाहरुख अंसारी उर्फ पुलिस मोडी पाढ़ा बूंदी के रहने वाले है।

डीसीपी नॉर्थ राशि डोगरा डूडी ने बताया कि गुरुवार को सी-ब्लॉक में रहने वाली सरोज बंसल के घर में घुसे और हाथ-पैर बांधकर उनकी हत्या करके भाग गए। उक्त वारदात के संबंध में मृतका के देवर दिनेश अग्रवाल ने मुकदमा दर्ज करवाया है। सरोज घर में अकेली रह रही थी। उनकी बेटी की शादी हो गई और पति गोविंद दिन में भाई के साथ स्टेशनरी की दुकान पर रहते है। रिपोर्ट में आरोप लगाया कि वारदात के बाद बदमाश अलमारी में रखे ढाई लाख रुपए और जेवर चुराकर ले गए। उक्त वारदात के बाद एडिशनल डीसीपी बजरंग सिंह, एसीपी शिवरतन गोदारा, एसएचओ राकेश ख्यालिया के नेतृत्व में गठित टीमों ने 150 कैमरों के फुटेज खंगाल कर बदमाशों का रूट मैप तैयार किया।

एक साल से कर रहे थे लूट की प्लानिंग

व्यापार में घाटा लगने से गोपाल, बजरंग व दीन मोहम्मद पिछले एक साल से लूट की प्लानिंग कर रहे थे। ऐसे में उन्हें सरोज के घर में भारी नकदी व ज्वैलरी मिलने की आशंका के चलते इनके घर को टारगेट किया। आरोपी लक्की व शाहरुख पर पहले से 4 आपराधिक केस दर्ज हैं।

टोंक में बस बदली

पुलिस ने दोनों हत्यारों की पहचान कर ली। ई-रिक्शा चालक ने बदमाशों को बूंदी की बस में बैठाना बताया। पुलिस ने ट्रेस किया तो पता चला कि बदमाश टोंक में ही बस से उतर गए। टोंक में जांच की तो सामने आया कि वहां से बूंदी की अलग बस में बैठे है। पुलिस ने बस ट्रेस कर मेहंदवास के पास दोनों बदमाशों को पकड़ लिया।

  • फुटेज में सामने आया कि बदमाश वारदात से पहले पैदल-पैदल कई चक्कर लगाए हैं। वारदात के बाद 100 मीटर एक व्यक्ति से बात कर रहे थे। ऐसे में पुलिस ने संदिग्ध दीन मोहम्मद को पकड़कर सख्ती से पूछताछ की तो वारदात करने वाले बदमाशों की पहचान हो पाई।
  • बदमाशों को पकड़कर पूछताछ की तो सामने आया कि मास्टरमाइंड गोपाल शर्मा मृतका की देवरानी का मुंह बोला भाई बना हुआ था। गोपाल, बजरंग व दीन मोहम्मद पर कर्जा हो गया। ऐसे में उन्हों ने बड़ी डकैती की साजिश बनाई और इसके लिए बूंदी से लक्की व शाहरुख को बुलाया। ये दोनों पहले दीन के पास चूड़ी बनाने का काम कर चुके थे। ऐसे में गुरुवार को दोनों बदमाश पैदल-पैदल सरोज के घर पहुंचे और वारदात को अंजाम दिया और नकदी व ज्वैलरी चुराने के बाद वापस पैदल ही चले गए।
  • दीन मोहम्मद के घर जाने के बाद ई-रिक्शा से बस स्टैण्ड पहुंचे और बस में सवार होकर गांव के लिए रवाना हो गया। तब तक पुलिस ने दोनों को ट्रेस कर मेहंदवास के पास पकड़ लिया। वापसी के दौरान रास्ते में दोनों ने भागने का प्रयास किया तो पैर टूट गया।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर