दौसा। जिले के मोडा बालाजी रोड स्थित बजरंग नगर में रास्ते व घरों के सामने झूलते हाईटेंशन बिजली तार से सैकड़ों परिवार टेंशन में जीने को मजबूर हैं। यहां नेशनल हाईवे पर स्थित सैंथल मोड पुलिया के पास से मोडा बालाजी के लिए जा रहे रास्ते के पास से 33 केवीए बिजली लाइन गुजर रही है। बिजली के तार घरों के सामने से झूलते हुए गुजर रहे हैं, साथ ही कॉलोनी के मुख्य रास्तों के मुहानों पर हाईटेंशन लाइन के तार झूलने से स्कूल बसों व अन्य भारी वाहनों के लिए हमेशा हादसे की संभावना बनी रहती है।
यही नहीं कॉलोनी में बने घरों से बिजली के तार की दूरी बहुत कम है, ऐसी स्थिति में लोगों की जान के लिए खतरा बना हुआ है। जिन लोगों के घरों के पास से यह तार गुजर रहे हैं, उन्हें बरसात के समय तो दीवारों में भी करंट की झनझनाहट महसूस होती है। जबकि हाईटेंशन बिजली तार की चपेट करने से कई घटनाएं हो चुकी हैं। बावजूद इसके घनी आबादी के बीच से बिजली लाइन को दुरूस्त नहीं किया जा रहा। ऐसी स्थिति में कॉलोनी के लोग हाईटेंशन तार के कारण हमेशा टेंशन में रहने को मजबूर हैं।
करंट से हाथ गवां चुका युवक
बिजली लाइन के तार घरों के बिल्कुल पास से गुजरने के कारण जनवरी 2023 में बडा हादसा पेश आया। खैरवाल निवासी रूपसिंह अपने मकान के बाहर से लोहे का सरिया हटा रहा था कि बिजली लाइन के टच होने से वह दोनों हाथ गवां बैठा। पीडित ने कई बार इसकी शिकायत की, लेकिन बिजली अधिकारियों ने लाइन को दुरूस्त करने की जहमत नहीं उठाई। लोगों ने ढीली पडी लाइन को खंभा लगाकर ठीक करने की मांग की है।
कई बार शिकायत, लेकिन सुनवाई नहीं
स्थानीय निवासी अनिल कुमार ने बताया कि 33 केवी की हाईटेंशन बिजली लाइन कॉलोनी के बीच से गुजर रही है। तार ढीले होने से हमेशा हादसे का खतरा बना रहता है। प्रतिदिन स्कूल बस समेत अन्य भारी वाहन यहां से गुजरते हैं। इसकी 181 पर शिकायत की, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। लाइन को खंभा लगाकर उंचा किया जाना चाहिए, क्योंकि कई मकानों के पोर्च से तो महज 5 फीट दूर से ही लाइन गुजर रही है। पूर्व में कई हादसे भी हो चुके हैं। बिजली निगम को शिकायत करते हैं तो समस्या के समाधान की बजाय कॉलोनी वासियों को ही उलाहना देते हैं।