जयपुर। राजस्थान यूनिवसिर्टी में एक हॉस्टल गर्ल्स से मारपीट का मामला सामने आया है। दो लड़कों ने गाली-गलौज कर बाल पकड़कर लड़की को थप्पड़ मारे। धक्का देकर जमीन पर गिरकर मोबाइल छीन रोड पर फेंक दिया। गांधी नगर थाने में पीड़िता ने अनजान दो लड़कों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। मामले की जांच ASI नरेश कुमार कर रहे हैं।
पुलिस ने बताया- कोटपूतली निवासी 21 साल की लड़की ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। वह हॉस्टल में रहकर कॉलेज में स्टडी करती है। सोमवार दोपहर वह अपने दोस्त के साथ राजस्थान यूनिवसिर्टी की अम्बेडकर लाइब्रेरी की पार्किंग में खाना खा रही थी। इसी दौरान दो अनजान लड़कों ने आकर मारपीट कना शुरू कर दिया। गाली-गलौच करते हुए मारपीट करने लगे।
जैसे-तैसे छूटकर दूर भाग पुलिस को कॉल करने के लिए मोबाइल निकाला। दोनों में से एक लड़का पीछे भागते हुए आया और मोबाइल छीनने की कोशिश की। विरोध करने पर लड़के ने बाल पकड़कर 4-5 थप्पड़ मार दिया। धक्का देकर जमीन पर गिराकर उसका मोबाइल छीन लिया। कुछ दूरी पर रोड पर मोबाइल फेंककर दोनों लड़के भाग गए। गांधी नगर थाना पुलिस ने शिकायत पर FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।