करौली। जिले में स्वामित्व योजना के तहत आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में एक महत्वपूर्ण पहल की शुरुआत हुई। कलेक्ट्रेट स्थित सूचना केंद्र टाउन हॉल में जिला प्रभारी मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने 21 लाभार्थियों को स्वामित्व पट्टों का वितरण किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी किया गया।
मंत्री बेढम ने कहा कि स्वामित्व पट्टों से लोगों को कई तरह के लाभ मिलेंगे। इससे भूमि विवादों का समाधान होगा और बैंक से ऋण लेने में आसानी होगी। उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक भूमि स्वामित्व पट्टे प्राप्त करने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में एक अन्य महत्वपूर्ण पहल के तहत नशामुक्ति अभियान भी चलाया गया। मंत्री ने उपस्थित लोगों को नशा न करने और दूसरों को भी इससे रोकने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में करौली विधायक दर्शन सिंह गुर्जर, सपोटरा विधायक हंसराज मीणा, कलेक्टर नीलाभ सक्सेना, जिला परिषद सीईओ शिव चरण मीना, एएसपी गुमाना राम और भाजपा जिला अध्यक्ष शिवकुमार सैनी सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।