जयपुर। जिले के मुहाना थाना पुलिस ने लाखों रुपए का कपड़ा चोरी करने वाली गैंग के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया हैं। गैंग के दो अन्य साथी नाबालिग होने पर पुलिस ने उन्हें पकड़ कर बाल सुधार गृह भिजवा दिया हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी हुआ पकड़ा और वारदात में शामिल एक गाड़ी को भी जब्त किया हैं।
डीसीपी साउथ दिगंत आनन्द ने बताया कि 14 जनवरी राजकुमार सिंघल ने मुहाना थाने में एक रिपोर्ट दर्ज कराई। जिस में पीड़ित ने बताया कि वह एसआर किये शन के नाम से फर्म संचालित कर रहा हैं। फर्म में सादा कपडे का होल-सेल व्यवसाय 4 वर्ष से चल रहा हैं,दुकान में हमेशा 50 लाख कीमत का स्टॉक बना रहता है। दुकान में लगभग 9 सीसीटीवी कैमरे अन्दर बाहर लगे हुए हैं। 12-13 जनवरी की रात 1 से 2.15 बजे के बीच 5 से 7 नकाब पोश चोर एक टाटा गाड़ी के साथ दुकान में चोरी के इरादे से आये तथा पड़ौस के फ्लैट की फर्स्ट फ्लोर से होते हुए छत की सीढीयों से होते हुए दुकान में घुस गए। इन लोगों ने कैमरों को अपने हिसाब से घुमा दिया और कुछ को कपडे से ढक दिया। जिस के बाद इन बदमाशों ने 15 मिनट में चोरी की पूरी वारदात को अंजाम दिया और वारदात कर भाग निकले।
रिपोर्ट दर्ज होने पर पुलिस ने फैक्ट्री और आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली जिस के बाद पुलिस के हाथ में कई जानकारी लगी। जिस पर पुलसि ने चालान शुदा अपराधियों से गहनता से पूछताछ कर आरोपी विष्णु कुषवाह उर्फ लक्ष्मण,अभिषेक, ओमप्रकाश शर्मा एवं दो नाबालिग से डिटेन किया। पूछताछ के बाद बदमाशों ने चोरी करना कबूल किया। जिसके बाद चोरी किया गया बदमाशों के बताये ठिकानों से पुलिस ने रिकवर किया।
तरीका वारदात
आरोपी दिन के समय कपडा फैक्ट्रीयों में काम मांगने के लिये जाते व काम मांगने के दौराने फैक्ट्री के सुरक्षा उपकरणों व आने जाने वाले रास्तों की रैकी करते। आरोपी फैक्ट्री में कुछ समय काम करते फिर मौका देखकर कपडा चोरी की घटना को अंजाम देते, मौज, शोक व किराये की लग्जरी गाडीयों लेकर मोज मस्ती करने के लिये चोरी की वारदातों को अंजाम देते है।