Explore

Search

February 7, 2025 8:19 pm


लेटेस्ट न्यूज़

झालावाड़ में स्वामित्व योजना शुरू : प्रभारी मंत्री ओटाराम देवासी ने 50 पात्र लाभार्थियों को पट्टे बांटे

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

झालावाड़ स्वामित्व योजना के तहत झालावाड़ जिले में आयोजित कार्यक्रम में जिले के प्रभारी मंत्री ओटाराम देवासी ने मिनी सचिवालय स्थित ऑडिटोरियम में 50 पात्र लाभार्थियों को प्रतीकात्मक रूप से पट्टे और स्वामित्व कार्ड वितरित किए। जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ ने बताया कि जिले में कुल 5 हजार पात्र लाभार्थियों को आवासीय पट्टे दिए गए हैं।

प्रभारी मंत्री देवासी ने कहा कि स्वामित्व योजना ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के जीवन में महत्वपूर्ण बदलाव लाएगी। इन प्रॉपर्टी कार्ड्स से न केवल लोगों को अपनी संपत्ति का कानूनी अधिकार मिलेगा, बल्कि वे बैंकों से आसानी से ऋण भी प्राप्त कर सकेंगे, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। जिला कलक्टर ने यह भी बताया कि जिन पात्र लोगों को अभी तक पट्टे नहीं मिले हैं, वे अपनी ग्राम पंचायत में आवेदन कर सकते हैं।

कार्यक्रम में यह रहे मौजूद

इस दौरान जिला प्रमुख प्रेमबाई दांगी, मनोहरथाना विधायक गोविन्द रानीपुरिया,एसपी ऋचा तोमर, डीएफओ सागर पंवार, नगर परिषद के सभापति संजय शुक्ला, निवर्तमान जिलाध्यक्ष संजय जैन, पंचायत समिति मनोहरथाना की प्रधान रामकन्या बाई नरेगा एक्सईएन राजेंद्र निमेष, बृजपाल सिंह मौजूद रहे।

पार्षद पहुंचीं प्रभारी मंत्री को ज्ञापन देने

झालावाड़ में नगर परिषद की समस्याओं को लेकर कांग्रेस पार्षद अंजना बेरवा वार्ड की महिलाओं के साथ सचिवालय पहुंची और प्रभारी मंत्री ओटाराम देवासी को ज्ञापन देना चाहती थी। उसी समय मिनी सचिवालय के ऑडिटोरियम में सरकार का आयोजन चल रहा था। पुलिस ने उसको रोक दिया तभी मिनी सचिवालय के अंदर ही पार्षद अपने वार्ड की महिलाओं के साथ धरने पर बैठ गई और प्रभारी मंत्री को बाहर आने के बाद ज्ञापन की बात कहने लगी। इसी दौरान पुलिस ने समझाइश की। ज्ञापन में नगर परिषद में कर्मचारियों की कमी है आयुक्त का पद रिक्त पड़ा हे तहसीलदार काम देख रहे है, समेत अन्य समस्याओं को लेकर यहां पहुंचीं, लेकिन पुलिस ने सभी को पकड़कर कोतवाली भेज दिया।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर