Explore

Search

February 5, 2025 9:35 am


लेटेस्ट न्यूज़

विशाल निशुल्क जाँच एवं परामर्श शिविर का हुआ आयोजन, 1098 रोगियों की हुई जांच

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

बिजौलिया, बलवंत जैन। मांडलगढ़ के पूर्व विधायक स्वर्गीय विवेक धाकड़ के जन्मदिन एवं माताजी स्वर्गीय सुषमा देवी धाकड़ की पुण्य स्मृति में विवेक सुषमा धाकड़ चेरेटीबल ट्रस्ट एवं अनन्ता हॉस्पिटल उदयपुर व गोमा बाई नेत्र चिकित्सालय नीमच के संयुक्त तत्वाधान मे त्रिवेणी संगम महादेव की अखिल भारतीय तेलीक साहु समाज धर्मशाला में प्रथम विशाल निशुल्क जाँच एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 1098  रोगियों की जाँच की गई। जिसमे से 313 की निशुल्क शल्य चिकित्सा के उदयपुर तथा नीमच चिकित्सालय भेजा जाएगा तथा शेष की निशुल्क जाँच कर मोके पर ही उपचार किया गया। भीलवाड़ा के पूर्व जिला प्रमुख इंजीनियर कन्हैया लाल धाकड़ तथा विवेक सुषमा धाकड़ चेरेटीबल ट्रस्ट की अध्यक्ष दीपशिखा धाकड़ तथा मेडिकल टीम द्वारा मांडल गढ़ के पूर्व विधायक स्वर्गीय विवेक धाकड़ तथा उनकी माताजी स्वर्गीय सुषमा देवी धाकड़ की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ ही विवेक सुषमा धाकड़ चेरेटीबल ट्रस्ट द्वारा अनन्ता हास्पिटल एवं गोमा बाई नेत्र चिकित्सालय के संयुक्त तत्वाधान मे आयोजित विशाल जाँच एवं उपचार शिविर का शुभारम्भ हुआ। जिसमे समान्य रोग, शिशु एवं बाल रोग, महिला एवं प्रसुती रोग, जनरल सृजरि, कांन,नाक व गला रोग, हडडी रोग, चर्म रोग, मानसिक रोग तथा नेत्र रोग विशेषज्ञ ने अपनी सेवाएं दी। शिविर में 1098 रोगियों की निशुल्क जाँच एवं उपचार किया गया जिसमे से अनन्ता हास्पिटल में 148 रोगियों तथा गोमा बाई नेत्र चिकित्सालय के चिकित्सकों ने निशुल्क शल्य चिकित्सा के लिए उदयपुर तथा नीमच भेजा गया जहां ईन रोगियों की शल्य क्रिया की जाएगी। साथ ही उनका नीमच तथा उदयपुर में निशुल्क उपचार किया जाएगा।

इस अवसर पर शिव मंदिर निर्माण एवं विकास कमेटी धाकड़ समाज त्रिवेणी संगम महादेव का विशेष सहयोग रहा जिसके लिए कमेटी के अध्यक्ष हीरा लाल धाकड़ व उपाध्यक्ष संग्राम धाकड़ का विवेक सुषमा धाकड़ चेरेटीबल ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने उनका स्वागत कर आभार प्रकट किया।

पूर्व विधायक स्वर्गीय विवेक धाकड़ के जन्मदिन के अवसर पर आज गौवट माता मंदिर तथा राजकीय उप जिला चिकित्सालय मांडल में रोगियों को फल वितरित किए,काछोला, महुआ तथा बिगोद गोशाला में गायों को हरि घास खिलाई गई। तथा महुआ के राजकीय विद्यालय में गरीब विद्यार्थियों को ऊनी स्वेटर दिए गये। शिविर में मांडल गढ़ के उपप्रधान बंटी धाकड़, बिजौलिया उप प्रधान कैलाश धाकड़, बिजौलिया सरपंच संघ के अध्यक्ष मोहन लाल धाकड़ ,ट्रस्ट के सचिव गोपाल लाल धाकड़, महिला ब्लॉक अध्यक्ष मीना सोनी, पूर्व अध्यक्ष अल्का लढा के साथ ही ट्रस्ट के पदाधिकारि तथा मांडल गढ़,काछोला तथा बिजौलिया क्षेत्र के अनेक जनप्रतिनिधि तथा सामाजिक तथा राजनितिक संगठन के पदाधिकारियों के साथ ही सेंकड़ों गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर