बिजौलिया, बलवंत जैन। मांडलगढ़ के पूर्व विधायक स्वर्गीय विवेक धाकड़ की जयंती के अवसर पर इन्द्रपुरा गोशाला तथा गौरक्षक शहीद मुरलीधर बोहरा गौशाला- मंडोल बांध बिजौलिया में उनके कार्यकर्ताओं द्वारा गायों को हरि घास तथा गुड़ खिलाई गई। साथ ही उप जिला चिकित्सालय बिजौलिया तथा विन्ध्वासिनी शक्ति पीठ पर मरीजों फल वितरित किए गए। स्वर्गीय धाकड़ की जन्मजयंती के अवसर पर इंद्रपुरा गौशाला में 21 क्विंटल हरा चारा गौ माताओं को खिलाया गया। इस दौरान बिजौलिया प्रधान आशा देवी भील, उपप्रधान कैलाश धाकड़, सरपंच संघ अध्यक्ष मोहन धाकड़, पंचायत समिति सदस्य मांगीलाल धाकड़, सलावटीया उपसरपंच वीरेंद्र धाकड़, पंचायत समिति प्रतिनिधि मुकेश गोखरू, मांडलगढ़ युवा कांग्रेस अध्यक्ष रामफूल धाकड़, गोपालपुरा सरपंच रामलाल धाकड़, तिलस्वा पूर्व सरपंच राजकुमार सेन, राजेश धाकड़, गोपाल जोरम, मदन धाकड़, लाभचंद कंजर, रामलाल कंजर, मनोज धाकड़, दुर्गेश धाकड़, सत्तू धाकड़, पीरु जोरम, रामफूल धाकड़ आदि मौजुद रहे।

लेटेस्ट न्यूज़
ब्लॉक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाई पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि
October 31, 2025
4:20 pm
ग्राम पंचायत गोपालपुरा में रात्रि चौपाल एवं जन सुनवाई का सफल आयोजन
October 31, 2025
1:13 pm

पूर्व विधायक स्व.धाकड़ की जयंती पर हुए आयोजन
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

