धौलपुर। जिले में बाड़ी के वरिष्ठ अधिवक्ता रामनिवास मित्तल पर हुए जानलेवा हमले के विरोध में अधिवक्ताओं ने कड़ा रुख अपनाया है। बार एसोसिएशन ने न्यायिक कार्यों का पूर्ण बहिष्कार करने का निर्णय लिया है।
अभिभाषक संघ के अध्यक्ष प्रशांत हुण्डावाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह महत्वपूर्ण फैसला लिया गया। विरोध स्वरूप अधिवक्ताओं ने न्यायालय परिसर में जुलूस निकाला और प्रशासन से हमलावरों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। अध्यक्ष हुण्डावाल ने चेतावनी दी कि यदि दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार नहीं किया गया, तो आगामी रणनीति के लिए पुनः बैठक बुलाई जाएगी।
विरोध प्रदर्शन में महासचिव विशाल शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष द्वारिका प्रसाद, उपाध्यक्ष ऋषि शर्मा और कोषाध्यक्ष रोहित कुमार सहित कई प्रमुख अधिवक्ता शामिल हुए। इनमें अतुल कुमार भार्गव, रघुनाथ प्रसाद शर्मा, राजेंद्र प्रसाद शर्मा, महेंद्र सिंह गुर्जर और सत्येंद्र सिंह जादौन की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। सभी ने एकजुट होकर न्याय की मांग की और वकीलों की सुरक्षा सुनिश्चित करने पर जोर दिया।