डूंगरपुर। जिले के सदर थाना क्षेत्र के माथुगामडा खास फला रेलडा में एक युवक ने अपने घर के पास पेड़ से फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। सुसाइड के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। वहीं मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सदर थाने के एएसआई अरविंद कुमार ने बताया कि माथुगामडा खास फला रेलडा निवासी भावेश कटारा ने रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट में बताया कि वे तीन भाई हैं। रविवार को तीनों घर से बाहर थे। वहीं मां भी मजदूरी के लिए डूंगरपुर गई थी। पीछे से उसके पिता रमेश कटारा (40) घर पर अकेले थे। उसके पिता ने घर से 200 मीटर दूर नीम के पेड़ से फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। बकरियां चराने गए लोगों ने फंदे पर लटका देखकर सूचना दी।
घटना की सूचना पर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। वहीं सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को फंदे से नीचे उतारा। इसके बाद जिला अस्पताल की मॉर्चुरी में रखवाया। जहां पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। फिलहाल सुसाइड के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।