उदयपुर। जिले की अंबामाता थाना पुलिस ने अवैध तलवार से लोगों को डराने-धमकाने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी मुकेश सोनी ने बताया कि एएसपी उमेश ओझा और डिप्टी कैलाश बोरीवाल के सुपविजन में आॅपरेशन क्लीन अप के तहत यह कार्रवाई की गई। पुलिस ने बदमाश मोहम्मद रजा उर्फ जिशान पिता रमजान निवासी इन्द्रा कॉलोनी खांजीपीर हाल ओड़ बस्ती अंबामाता को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से धारदार तलवार जब्त की है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसने यह तलवार लोगों को डरा-धमकाकर खुद का खौफ बनाने के लिए मेले में से खरीदी थी। जिसका उसके पास कोई वैध लाइसेंस नहीं है। ऐसे में आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज करते हुए आगे जांच जारी है।