Explore

Search

March 14, 2025 3:13 am


लेटेस्ट न्यूज़

प्रतापगढ़ में साइबर शील्ड अभियान की कामयाबी : पुलिस ने 11 लाख के 54 गुमशुदा मोबाइल बरामद कर मालिकों को लौटाए

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

प्रतापगढ़ (उदयपुर) राजस्थान के प्रतापगढ़ में साइबर शील्ड अभियान के तहत पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। जिला पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त कार्रवाई में करीब 11 लाख रुपये कीमत के 54 गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।

पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक परबतसिंह के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई। भारत सरकार द्वारा विकसित सीईआईआर पोर्टल की तकनीकी मदद से गुमशुदा मोबाइल की पहचान और बरामदगी संभव हुई। जिले के कई थानों में दर्ज मोबाइल गुमशुदगी की रिपोर्ट के आधार पर साइबर सेल और स्थानीय पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इन मोबाइल फोन को बरामद किया।

सभी बरामद मोबाइल फोन पुलिस अधीक्षक कार्यालय में उनके वास्तविक मालिकों को सौंपे गए। इस सफल कार्रवाई से जहां आम जनता में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है, वहीं लोगों ने पुलिस के इस प्रयास की सराहना भी की है। प्रतापगढ़ पुलिस का कहना है कि वह आमजन को राहत दिलाने के लिए ऐसे अभियान लगातार जारी रखेगी।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर