Explore

Search

August 28, 2025 10:40 pm


देवगंज ढाणी में पानी की टंकी पर चढ़े 7 ग्रामीण : सड़क बनाने की कर रहे मांग, आजादी के बाद से नहीं बना रोड

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

टोंक। टोंक विधानसभा क्षेत्र की मंडावर पंचायत की देवगंज ढाणी के सात लोग आज मंडावर में करीब 70 फीट ऊंची टंकी पर चढ़ गए। ये लोग गांव में रास्ता नहीं बनने से परेशान होकर टंकी पर चढ़ गए हैं। इसकी सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस और प्रशासन ने लोगों को टंकी से उतरने के लिए समझाया, लेकिन वे नहीं माने। सदर थाना क्षेत्र की इस ढाणी में आजादी से अब तक रोड नहीं बना है। इसके चलते ख़ासकर बारिश के दिनों में बच्चों समेत लोगों को परेशानी होती है। एक-एक फीट के गड्ढे हो जाते हैं। पूरा रोड कीचड़ से सना रहता है। इस समस्या को लेकर एक साल से तो ग्रामीण मुख्यमंत्री से लेकर मंत्री, कलेक्टर, स्थानीय विधायक सचिन पायलट आदि को ज्ञापन दे चुके हैं। कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर चुके हैं। हर बार आश्वासन मिला, लेकिन अभी तक पक्का रोड बना नहीं। इससे परेशान होकर आज कई ग्रामीण ग्राम पंचायत मंडावर पहुंचे और नारेबाजी करते हुए रोड बनाने की मांग को लेकर सुबह साढ़े दस बजे पानी की टंकी पर चढ़ गए।

उधर इसकी जानकारी मिलने के बाद

पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचा और समझाया, लेकिन लोग समझे नहीं। लोगों ने कहा कि शाम तक उनके रोड की स्वीकृति जारी नहीं हुई तो टंकी से कूद कर आत्महत्या भी कर सकते हैं। प्रशासन और पुलिए टीम मौके पर मौजूद है।

 

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर