जयपुर। गहलोत सरकार में शहरी विकास मंत्री रहे शांति धारीवाल के सलाहकार मंडल में शामिल अनूप बरतरिया अब भजनलाल सरकार में भी सलाहकार की भूमिका निभा रहे है। सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज (एसएमएस) से अटैच हॉस्पिटलों में बिगड़ी व्यवस्थाओं को सुधारने और एसएमएस हॉस्पिटल के मौजूद स्ट्रक्चर का बेहतर उपयोग कैसे हो। इसको लेकर आज बरतिया अपना एक विजन प्लान पेश कर प्रजेंटेशन देंगे।
ये बैठक मेडिकल एज्युकेशन सचिव अम्बरीश कुमार की अध्यक्षता में बुलाई गई है। इसमें एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्रिसिंपल के अलावा कॉलेज से अटैच तमाम हॉस्पिटल जैसे जेके लोन, जनाना, कावंटिया, गणगौरी, सांगानेरी गेट महिला, सुपर स्पेशियलिटी एसएमएस, ट्रोमा सेंटर और एसएमएस हॉस्पिटल के अधीक्षकों, उनके संचालित यूनिट के हैड, विभागाध्यक्षों और अतिरिक्त अधीक्षक और उपाधीक्षकों को बुलाया है।
बता दें कि बरतिया के समय ही जयपुर, कोटा समेत कई शहरों में पिछली सरकार ने इंफ्रास्ट्रक्चर के डिजाइन और कार्य करवाए थे। इसमें एसएमएस हॉस्पिटल परिसर में बन रहा आईपीडी टॉवर भी शामिल है। इसी आईपीडी टॉवर के बिल्डिंग प्लान को मौजूद चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने सही नहीं माना था। क्योंकि इस टॉवर में न तो पर्याप्त पार्किंग की व्यवस्था रखी गई। न ही दूसरे पैरामीटर का ध्यान रखा गया था।
प्राइवेट हॉस्पिटल का भी करवाया था विजिट
इससे पहले सचिव अम्बरीश कुमार ने इन सभी हॉस्पिटल के अधीक्षकों और दूसरे प्रशासनिक स्टाफ को जयपुर के ही कुछ प्राइवेट हॉस्पिटल का विजिट करवाकर वहां बैठकें आयोजित की थी। इस दौरान उन हॉस्पिटल के मैनेजमेंट और वहां की कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी लेकर उसी तरह की व्यवस्था सरकारी हॉस्पिटलों में शुरू करवाने का विचार किया था।