Explore

Search

February 9, 2025 3:50 am


लेटेस्ट न्यूज़

बजरी माफिया ने कॉन्स्टेबल को गोली मारी : ट्रैक्टर-ट्रॉली का पीछा कर रही थी पुलिस, मुठभेड़ के बाद तीन बदमाश पकड़े गए

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

धौलपुर। बजरी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को एस्कॉर्ट करते चल रहे बाइक सवार ने पीछा कर रही पुलिस टीम की बोलेरो कार पर फायर कर दिया। हमले में गोली कार का पिछला शीशा फोड़ती हुई कॉन्स्टेबल के कंधे में जा लगी। इसके बाद एक साथ 13 टीमों को लेकर SP खुद मौके पर पहुंचे और सर्च अभियान चलाकर 3 बदमाशों को दबोच लिया। मुठभेड़ में तीनों के पैर में गोली लगी है। मामला धौलपुर जिले के राजाखेड़ा इलाके के सिलावट मोड़ का है।

जानकारी के अनुसार, राजाखेड़ा इलाके में घड़ियाल अभ्यारण्य क्षेत्र है। यहां बजरी खनन पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा रखी है। इसके बावजूद अ‌वैध हथियारों के दम पर अवैध बजरी का परिवहन राजाखेड़ा से आगरा तक किया जाता है। 20 जनवरी की शाम राजाखेड़ा थाना की 112 गश्ती टीम को इलाके में बजरी का ट्रैक्टर निकलने की सूचना मिली।

एस्कॉर्ट करते चल रहे बदमाश ने किया फायर

रात 8 बजे राजाखेड़ा पुलिस का गश्ती दल बोलेरो कार से बजरी से भरे ट्रैक्टर का पीछा करने लगा। ट्रैक्टर राजाखेड़ा से आगरा रोड की तरफ जा रहा था। इस दौरान सिलावट मोड़ पर ट्रैक्टर को एस्कॉर्ट कर चल रहे बाइक सवार बदमाश ने पुलिस कार पर पीछे से फायर कर दिया। गोली पीछे बैठे रामसहाय के कंधे में लगी। घटना के समय कार में संविदाकर्मी ड्राइवर के अलावा एएसआई वीरेंद्र और कॉन्स्टेबल रामसहाय थे।

एएसआई वीरेंद्र ने घटना की सूचना राजाखेड़ा थाना इंचार्ज रामकिशन को दी। मौके से थाना 5 किमी दूर था। थाना इंचार्ज टीम को लेकर रात 8.30 बजे मौके पर पहुंचे और घायल कॉन्स्टेबल को आगरा के हॉस्पिटल भिजवाया। टीम ने वहां कॉन्स्टेबल को भर्ती कराया और लौट आई।

रात 10 बजे एसपी के नेतृत्व में चला ऑपरेशन

रात 9.30 बजे एसपी सुमित मेहरड़ा भी राजखेड़ा थाने पहुंच गए। वहां बदमाशों को पहले चिह्नित किया गया। इसके बाद रात 10 बजे से पूरे इलाके में सर्च अभियान चलाया गया।

एसपी के नेतृत्व में राजाखेड़ा थाना इंचार्ज रामकिशन, मनिया सीओ राजेश शर्मा, धौलपुर सीओ मुनेश मीणा, मनिया थाना इंचार्ज रामनरेश मीणा के अलावा डीएसटी और क्यूआरटी समेत 13 टीमों ने राजाखेड़ा के जंगली इलाके को घेर लिया।

देर रात राजाखेड़ा थाना इलाके में ही चंबल की तरफ के जंगल में कुछ बदमाश अलाव तापते मिले। पुलिस टीम से इनकी मुठभेड़ हो गई। इसके बाद पुलिस ने 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया। तीनों के पैर में गोली लगी है।

बदमाशों को एक-एक गोली पैर में लगी

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार – 3 बजरी माफिया विशाल (20) पुत्र रामवीर निवासी राजाखेड़ा (धौलपुर), सचिन (20) पुत्र बनवारी निवासी राजाखेड़ा (धौलपुर) और अजय (22) पुत्र आसाराम निवासी राजाखेड़ा को गोलियां लगी हैं। इन्हें मंगलवार सुबह 7 बजे धौलपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। उधर, आगरा (यूपी) में भर्ती कॉन्स्टेबल के कंधे में गोली फंसी हुई है। इलाज जारी है।

धौलपुर जिला हॉस्पिटल में इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर डॉ. सौरभ सक्सेना ने बताया कि 3 युवकों के एक-एक पैर में गोली लगी है। तीनों की हालत खतरे से बाहर है। इलाज जारी है।

एसपी सुमित मेहरड़ा ने बताया कि ऑपरेशन रात 10 बजे से पूरी रात चला। दूसरे बजरी माफिया की तलाश कर रहे हैं।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर