जयपुर। दादा-दादी के साथ नागौर से जयपुर आई 6 साल की बच्ची की किडनैपिंग का मामला सामने आया है। विधायकपुरी थाना पुलिस ने किडनैपिंग में मां-बेटे और ऑटोरिक्शा ड्राइवर को सोमवार रात अरेस्ट किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से मासूम को सकुशल छुड़ा परिजनों को सौंप दिया है।
DCP (साउथ) दिंगत आनंद ने बताया- किडनैपिंग के मामले में आरोपी पूजा देवी (46), उसके बेटे महेन्द्र सबलालिया (20) निवासी मूलत: सांभरलेक जयपुर ग्रामीण हाल खानाबदोश बीजेपी ऑफिस और अख्तर हुसैन (42) निवासी हथरोई विधायकपुरी को अरेस्ट किया है। अख्तर ऑटोरिक्शा चलाता है। वह पूजा को नशीला पदार्थ की सप्लाई करने के कारण अख्तर पहले से जानता था।
SHO (विधाकयपुरी) पूनम चौधरी ने बताया कि डीडवाना नागौर निवासी 6 वर्षीय तमन्ना का किडनैप हुआ था। 18 जनवरी को वह दादा-दादी के साथ मारवाड़ कच्ची बस्ती में रिश्तेदार के यहां पारिवारिक प्रोग्राम में शामिल होने आई थी। 19 जनवरी को दोपहर 1:40 बजे मासूम तमन्ना खेलते-खेलते घर से दूर पहुंच गई। कई देर तक इधर-उधर तलाशने के बाद बच्ची नहीं मिली तो पुलिस को सूचना दी गई। उसके बाद पुलिस ने आस-पास लगे CCTV के फुटेज खंगाले।
ऑटोरिक्शा ड्राइवर को अकेली मिली बच्ची
40 पुलिसकर्मियों की टीम ने करीब 150 से ज्यादा CCTV फुटेज चेक किए। खासा कोठी सर्किल पर ऑटोरिक्शा ड्राइवर के बच्ची को ले जाते दिखाई दिया। ऑटोरिक्शा ड्राइवर अख्तर हुसैन की पहचान कर दबिश देकर पुलिस ने उसको पकड़ा। पूछताछ के बाद सरदार पटेल मार्ग पर खानाबदोश परिवार के पास बच्ची मिल गई। पुलिस ने सुरक्षित बच्ची को छुड़वाकर किडनैपिंग मामले में मां-बेटे को भी पकड़ लिया। पुलिस टीम फिलहाल गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है।