भीलवाड़ा। शहर में सोमवार देर रात एक चाय की थडी लगाने वाले व्यक्ति पर बाइक सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने आंखों में मिर्ची डाली फिर चाकू से हमला कर दिया। उसके गले में पहना सोने का मांदलिया लूटने की कोशिश की। इसके बाद बाइक पर सवार हो भाग निकले।
दोनों बदमाश घटनास्थल से करीब 2 किलोमीटर दूर बाइक सहित जिला जेल ( ओपन ) में चले गए गए।उनके पीछे मौके पर मौजूद कुछ लोग भी आए और जेल से दोनों बदमाशों को गिरफ्तार करने की मांग की।सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंची और जेल में तलाशी शुरू की।
मामला शहर के सदर थाना क्षेत्र का है,यहां एक रेस्टोरेंट के बाहर चाय की थड़ी लगाने वाले एक व्यक्ति मांगीलाल पुत्र लादूलाल (55) पर बाइक सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने आंखों में मिर्ची डाली फिर चाकू से हमला कर दिया।हमले में मांगीलाल बाल-बाल बच गया। उसकी उंगली जख्मी हो गई।बदमाशों ने उसके गले में पहना सोने का मांदलिया छीनने की कोशिश की जिसमे मांदलिया टूटकर वहीं गिर गया।
इस घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार दोनों बदमाश भाग निकले और घटना स्थल से करीब 2 किलोमीटर दूर जिला जेल के अंदर चले गए। इसी बीच इन दोनों बदमाशों को का पीछा करते हुए मौके पर मौजूद कुछ लोग भी जिला जेल के बाहर पहुंचे।घटना की पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलने पर सीओ सिटी मनीष बडगूजर, कोतवाल गजेंद्र सिंह नरूका और सुभाष नगर थाना प्रभारी शिवराज गुर्जर मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली।
जेल के नियमों को ध्यान में रखते हुए कार्रवाई होगी
सीओ सिटी मनीष बडगूजर ने बताया कि सदर थाना क्षेत्र में बाइक सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने एक व्यक्ति पर आंखो में मिर्ची डालकर चाकू से हमला कर मांदलिया लूटने और उसके बाद ओपन जेल में आकर छुपने का प्रयास किया।प्रारंभिक तौर पर इनमें से एक व्यक्ति हरीश नायक जो मूलत उदयपुर का निवासी है और यहां ओपन जेल का बंदी बताया जा रहा है।
इससे पूछताछ की जा रही है। जेल के कुछ नियम हैं, उनके तहत इस पर कल लीगल कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही इसका साथी युवक जो इसका रिलेटिव था उसकी भी तलाश की जा रही है। दोनों के खिलाफ लीगल कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही जेल में भी कुछ खामियां पाई गई हैं। मौके पर जेल प्रशासन को सिक्योरिटी अरेंजमेंट्स बढ़ाने और एंट्री रजिस्टर मेंटेन करने के निर्देश दिए गए हैं।
चाकू के हमले में बाल-बाल बचा मांगीलाल
पीड़ित मांगीलाल ने बताया कि उसकी सुखाड़िया सर्कल से आगे चाय की थड़ी है जहां वो चाय के साथ बीड़ी, सिगरेट,गुटखे भी बेचता है। सोमवार रात 10 बजे के करीब दो नकाबपोश युवक एक बाइक पर आए और उससे गुटखा लिया उसे पैसे दिए,इसी दौरान एक युवक ने उसके गले से सोने का मांदलिया छीनने की कोशिश की जिसमे मांदलिया टूट गया।
दूसरे युवक ने उस की आंखों में मिर्ची डाली और चाकू से हमला कर दिया।जिसमें वो बाल बाल बच गया और उसकी उंगली पर चाकू से कट लगा है।उस पर हमला कर दोनों बाइक सवार सिटी की और भाग निकले।इसकी सूचना उसने अपने रिलेटिव्स को दी जिन्होंने बदमाशों का पीछा किया दोनों युवक बाइक लेकर जिला जेल में घुस गए।अब मैं इंसाफ चाहता हूं।
दोनों बदमाश बाइक से जिला जेल में चले गए
मांगीलाल के परिचित सोहेल खान ने बताया कि मांगीलाल ने फोन करके अपने साथ हुई घटना की सूचना दी, जिस पर वो बदमाशों को तलाशते हुए घटनास्थल के आसपास पहुंचे।नहीं मिलने पर वो फिर से अजमेर चौराहे पहुंचे जहां उन्हें बताई गई बाइक पर उसी हुलिए के सवार दो व्यक्ति नजर आए।
दोनों रोडवेज बस स्टैंड से होते हुए जेल चौराहे और यहां से जिला जेल में चले गए।हमने सारी जानकारी पुलिस को दी है आगे पुलिस उचित कार्रवाई करे ताकि ऐसी घटना फिर से ना हो।इस दौरान जिला जेल के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस जाप्ता पहुंचा और ओपन जेल की तलाशी ली गई।
ओपन जेल
ओपन जेल ,जिला जेल का ही पार्ट है। इसमें बंदियों को रोजगार करने की इजाजत होती है। बंदीसूर्योदय के बाद जहां चाहे वहां आने जाने के लिए स्वतंत्र होते हैं और उन्हें रात 8:00 बजे तक जेल में वापस आना होता है।इसके बावजूद कल जिला जेल का मैन गेट रात 10 बजे के बाद तक खुला था। चाकूबाजी और लूटपाट की घटना को अंजाम देने के बाद ओपन जेल का क़ैदी हरीश बाइक लेकर जेल में आ गया और उसका साथी बाहर निकलकर फरार हो गया।सीओ सिटी ने इस लापरवाही पर जेल प्रशासन को फटकार भी लगाई।