Explore

Search

October 15, 2025 3:32 am


लेटेस्ट न्यूज़

बिजौलिया में राजनैतिक भेंट चढ़ा तेजाजी चौक स्थित वर्षों पुराना सरकारी स्कूल, कांग्रेस सरकार में मिली 2 करोड़ 65 लाख की प्रशासनिक स्वीकृति के बावजूद अभी तक भाजपा सरकार ने नहीं सुध, क्षेत्र के सैकड़ों अभिभावक प्राइवेट स्कूलों को मोटी फीस देने को हो रहे मजबूर

तेज रफ्तार SUV ने बिजनेसमैन समेत 2 को उड़ाया : बाइक के साथ उछलकर 15 फीट दूर गिरे, हिट एंड रन का केस दर्ज

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

अजमेर। सड़क किनारे खड़े होकर बात कर रहे बिजनेसमैन सहित 2 लोगों को तेज रफ्तार SUV ने उड़ा दिया। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों युवक उछलकर 15 फीट दूर जा गिरे। बाइक 20 फीट तक उछल गई। पुलिस ने SUV ड्राइवर के खिलाफ हिट एंड रन का केस दर्ज किया है। पूरी घटना अजमेर के गणेश चौक इलाके की है।

कल हुआ मुकदमा दर्ज

कोतवाली थाना इंचार्ज दिनेश चौधरी ने बताया- पट्टीकटला गणेश चौक निवासी केबल बिजनेसमैन पंकज व्यास के भाई धीरज ने सोमवार को मुकदमा दर्ज करवाया है। रिपोर्ट में बताया कि 18 जनवरी की रात 12 बजे आरजे 01 जीसी 4884 नंबर की एसयूवी चला रहे गौरव ने वारदात को अंजाम दिया है। गणेश चौक इलाके में रोड किनारे खडे पंकज (45) और संदीप प्रजापति को टक्कर मार दी। पंकज की 3 पसलियां टूटी हैं। साथ ही, पैर फैक्चर हो गया है।

धीरज व्यास (42) ने बताया- मेरे बड़े भाई पकंज व्यास की कोतवाली थाना इलाके के आगरा गेट इलाके में केबल की दुकान है। घटना वाली रात (18 जनवरी) पंकज दुकान से पास में स्थित घर आया और खाना खाकर दोस्तों से मिलने निकल गया।

रात 12 बजे के करीब पंकज अपने दोस्त संदीप प्रजापति व अन्य 3 के साथ गणेश मंदिर चौक इलाके में खड़े होकर बात कर रहा था। इतने में तेज रफ्तार एसयूवी ने पंकज और संदीप को जोरदार टक्कर मार दी। बाइक के साथ पंकज और संदीप उछलकर 15 फीट दूर जाकर गिरे। वारदात के बाद एसयूवी लेकर ड्राइवर फरार हो गया। पंकज को परिवार वाले पुष्कर रोड स्थित प्राइवेट हॉस्पिटल ले गए। यहां उसका इलाज चल रहा है। 20 जनवरी को घुटने का ऑपरेशन किया गया।

धीरज ने बताया कि पंकज के इलाज में व्यस्त होने के कारण 19 जनवरी को मुकदमा दर्ज नहीं करा पाया था। 20 जनवरी की रात कोतवाली थाने में केस दर्ज कराया है।

CCTV में कैद हुई घटना

हिट एंड रन की यह पूरी घटना CCTV में कैद हुई है। फुटेज में दिखाई दे रहा है कि कुछ युवक आपस में बातचीत कर रहे हैं। एक तेज रफ्तार कार 2 युवकों को टक्कर मारती है। इसके बाद बिना रुके ड्राइवर फरार हो जाता है।

वहां खड़े बाकी तीन दोस्त अपने 2 साथियों को संभालते हैं। एक दोस्त संदीप खड़ा होता है फिर लड़खड़ा जाता है। पंकज को उठाने की कोशिश करते हैं, लेकिन वह खड़ा नहीं हो पाता। मामले की जांच ASI शिवलाल को सौंपी गई है। ASI शिव लाल ने बताया- गाड़ी नंबर के आधार पर आरोपी का पता लगाकर नियमानुसार कार्रवाई करेंगे।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर