भुसावर। आगरा-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 21 पर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। गांव छोंकरवाड़ा कलां के बस स्टैंड तिराहे पर जयपुर से भरतपुर की ओर जा रहे एक गैस टैंकर ने तेज गति में आगे चल रही कार को टक्कर मार दी। घटना में कार का पिछला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, लेकिन किसी प्रकार की हताहत नहीं हुई।
जानकारी के अनुसार टैंकर चालक कार को ओवरटेक करने का प्रयास कर रहा था, जिस दौरान वाहन पर से उसका नियंत्रण खो गया और दुर्घटना हो गई। घटना की सूचना मिलते ही खेड़ली मोड थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की। स्थानीय लोगों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए टैंकर और क्षतिग्रस्त कार को डिवाइडर से हटाया, जिससे यातायात सुचारू हो सका। इस घटना से क्षेत्र में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया था, लेकिन पुलिस की त्वरित कार्रवाई से स्थिति नियंत्रण में आ गई।