हनुमानगढ़। जिले में भाखड़ा प्रणाली में 1250 क्यूसेक पानी छोड़ने की मांग को लेकर किसानों की सोमवार को कलेक्ट्रेट के सामने महापंचायत हुई। इसमें हनुमानगढ़-श्रीगंगानगर जिले से हजारों की संख्या में किसान पहुंचे। प्रशासन और किसानों के बीच समझौते के बाद नेताओं ने जैसे ही वार्ता की बाहर आकर जानकारी दी तो कुछ किसान हंगामा करने लगे तो किसान नेता एक-एक कर वहां से खिसक गए।
इस दौरान कुछ लोग सादा वर्दी में वीडियो बना रहे कॉन्स्टेबल का गला पकड़कर साइड में ले गए और मोबाइल छीनकर मारपीट करने लगे। इस पर पुलिस ने बल प्रयोग कर उनको खदेड़ा। यह देखकर वहां भगदड़ मच गई। जंक्शन थाना पुलिस ने आसूचना अधिकारी कॉन्स्टेबल श्रवन कुमार पर हमला कर मारपीट करने, मोबाइल छीनने और राज कार्य में बाधा पहुंचाने सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। मुकदमे में एक किसान को नामजद और बाकी अन्य के नाम दर्ज किए हैं।
महापंचायत के दृष्टिगत किसान सुबह 10 बजे ही कलेक्ट्रेट के आगे पहुंचने शुरू हो गए। दोपहर एक बजे तक कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट से लेकर एसपी कार्यालय के द्वार तक पूरी सड़क किसानों से अट गई। प्रशासन के बुलावे पर किसान प्रतिनिधि लगभग 3 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में वार्ता के लिए पहुंचे। कामरेड हेतराम बेनीवाल, संगरिया विधायक अभिमन्यु पूनियां, किसान नेता संदीप सिंह आदि ने कलेक्टर कानाराम की मध्यस्थता में हुई वार्ता में 1250 क्यूसेक पानी देने की मांग की।
5 घंटे चली वार्ता में बनी थी सहमति
करीब 5 घंटे चली वार्ता में प्रशासन और किसान नेताओं में सहमति बनी और लिखित समझौता हुआ। समझौते के अनुसार 4 मार्च 2025 तक 850 क्यूसेक पानी चलाने और 4 मार्च से 20 मार्च तक बीबीएमबी से वार्ता कर 1200 क्यूसेक पानी चलाने पर सहमति बनी।
कई किसान समझौता नहीं मानने पर अड़े
वार्ता में समझौता होने के बाद रात करीब 9:30 बजे कई किसान नेता पड़ाव स्थल पर पहुंचे और जानकारी दी। इस पर महापंचायत में मौजूद किसान हंगामा करने लगे तो किसान नेता एक-एक कर वहां से खिसक गए। इस बीच सदर थाना का आसूचना अधिकारी कॉन्स्टेबल श्रवण कुमार सादी वर्दी में मोबाइल से वीडियो बना रहा था। कुछ लोग उसका गला पकड़कर साइड में ले गए और मोबाइल छीन मारपीट करने लगे। यह देखकर एससी-एसटी सेल के सीओ रणवीर सांई, जंक्शन सीआई लक्ष्मण सिंह राठौड़ सहित अन्य पुलिसकर्मी दौड़े और कॉन्स्टेबल को बचाया। मारपीट करने वालों को बल प्रयोग कर खदेड़ दिया। यह देखकर वहां एकबारगी भगदड़ मच गई। पुलिस ने मौके से तीन लोगों को हिरासत में लिया। देर रात्रि कॉन्स्टेबल को हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया।
बड़ी संख्या में पुलिस जाब्ता रहा था तैनात
महापंचायत के दृष्टिगत किसान सुबह 10 बजे ही कलेक्ट्रेट के आगे पहुंचने शुरू हो गए। दोपहर एक बजे तक कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट से लेकर एसपी कार्यालय के द्वार तक पूरी सड़क किसानों से अट गई। सुरक्षा की दृष्टिगत टिब्बी एसडीएम सत्यनारायण सुधार और संगरिया एसडीएम जय कौशिक को भी तैनात किया गया। बड़ी संख्या में पुलिस जाब्ता भी तैनात रहा।
किसान नेता बोले हर बार आंदोलन से ही मिला सिंचाई पानी
महापंचायत में कामरेड हेतराम बेनीवाल ने कहा कि किसानों को हर बार आंदोलन के जरिए ही पानी लेना पड़ता है। सरकार किसानों को पर्याप्त पानी उपलब्ध करवाने के लिए गंभीर नहीं है। किसान नेता संदीप सिंह ने कहा कि गेहूं की फसल सिंचाई पानी के अभाव में बर्बाद हो रही है। 1250 क्यूसेक पानी की मांग को लेकर किसान आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन अधिकारी 850 क्यूसेक से ज्यादा पानी देने को तैयार नहीं है। किसान प्रतिनिधियों ने कहा कि कई जगह सरसों की फसलों में भी सिंचाई नहीं हुई।
विधायक ने 51 हजार सहयोग दिया
संगरिया विधायक अभिमन्यु पूनियां ने कहा कि सिंचाई लिए 1250 क्यूसेक पानी लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर पुलिस ने किसानों पर लाठियां बरसाई तो सबसे पहले मैं लाठी खाऊंगा। इसका सरकार को अंजाम भी भुगतना पड़ेगा। विधायक ने आंदोलन की मजबूती के लिए 51 हजार रुपए का सहयोग करने की घोषणा की। इस दौरान विधायक पूनियां ने कहा कि अगर सचिन पायलट आगे सीएम बने तो वहीं पर डैम बनवा देंगे। कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुरेंद्र दादरी ने कहा कि किसान कड़कड़ाती सर्दी में पड़ाव पर बैठे हैं, लेकिन सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही।
इन नेताओं ने भी रखी अपनी बात
इस दौरान संदीप सिंह जगमीत सिंह, बाबूसिंह मोरजंड, रोजपाल, कुलदीप सिंह, पालाराम, रेशम सिंह मानुका, रायसाहब मल्लड़खेड़ा, राजवीर ढिल्लों, कुलवंत सिंह, कश्मीर सिंह, लखविंद्र सिंह, अवतार सिंह बराड़, मनीष मक्कासर, आप नेता सुभाष गोदारा, माकपा नेता रघुवीर वर्मा ने भी अपनी बात रखी।
प्रशासन से वार्ता में ये रहे शामिल
कलेक्ट्रेट सभागार में हुई वार्ता में किसान प्रतिनिधियों में विधायक अभिमन्यु पूनियां, कामरेड हेतराम बेनीवाल, संदीप सिंह, रेशम माणुका, सुभाष गोदारा सहित कई किसान नेता और कलेक्टर कानाराम, एसपी अरशद अली, चीफ इंजीनियर प्रदीप रुस्तगी, एसई रामाकिशन, शिवचरण रेगर, केएल बैरवा, एडीएम उम्मेदी लाल मीणा, एसडीएम मांगीलाल सुथार आदि मौजूद रहे।