सीकर। शहर में हो रहे गंदे पानी की सप्लाई के विरोध में लोगों ने जलदाय विभाग में विरोध-प्रदर्शन किया। लोगों ने कार्यलय में जमकर नारेबाजी की और हंगामा किया। इसके बाद निरक्षण करने पहुंचे जलदाय विभाग के अधिकारियों का वार्ड के लोगों ने घेराव किया।
स्थानीय निवासी राजश्री चौहान ने बताया कि सीकर के दाधीच नगर के सामने स्थित नोटोरियों की छतरी की गली व वार्ड नंबर-29 में पिछले 15 दिन से दूषित पानी सप्लाई हो रहा है। पानी में सीवरेज का गंदा पानी मिक्स होकर आ रहा है। जिसके कारण स्थानीय लोग महंगे दामों पर पानी के टैंकर खरीदने को मजबूर है।
लोगों का कहना है कि इस समस्या को लेकर कई बार संपर्क पोर्टल भी शिकायत की गई और जलदाय विभाग के अधिकारियों को भी अवगत कराया गया। लेकिन आज तक इस समस्या की ओर किसी ने कोई ध्यान नहीं दिया। गंदे पानी से लोगों को बीमारियां भी हो रही है। जिसे परेशान होकर आज ग्रामीणों ने जलदाय विभाग में विरोध-प्रदर्शन किया।
वहीं मौके पर निरीक्षण करने पहुंचे विभाग के कर्मचारियों को लोगों ने गंदे पानी की बोतलें दिखाई। अधिकारियों का कहना है कि कई बार सीवरेज लाइन की पाइप टूटने से सप्लाई होने वाले पानी में सीवरेज का पानी मिक्स हो जाता है। जिसके कारण गंदा पानी सप्लाई होने लगता है। अधिकारियों ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया है कि जल्द पाइपलाइन सही करवा कर ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल की आपूर्ति कराई जाएगी।