अलवर। जिले के बड़ौदामेव थाना क्षेत्र के रोनपुर गांव में 30 साल की विवाहिता की जहर खाने से मौत हो गई। पीहर पक्ष ने ससुराल पक्ष पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है।
मृतका के भाई ने बताया- अकबरपुर थाना क्षेत्र के काली खोल निवासी हेमा (23) की शादी 2010 में बडौदामेव थाना क्षेत्र के रोणपुर गांव निवासी राजेंद्र जाटव के साथ हुआ था। शादी के बाद से ही पति मारपीट करने लग गया था। दहेज की मांग भी करता था। पीहर बुलाने पर उसे भेजते नहीं थे। परिवार बाइक नहीं देने के ताने मारता था। अब पति और सास ने जहर पिला दिया।
मृतका के देवर शेर सिंह का कहना है कि सुबह 6 बजे हेमा ने अचानक जहर का सेवन कर लिया, जिसे अचेत हालत में हॉस्पिटल लेकर आए। इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतका के दो बच्चे हैं।