अजमेर। जिले में साइबर ठगी मामले में पीड़ित युवक ने पुलिस पर मुकदमा दर्ज नहीं करने का आरोप लगाया है। इस कारण साइबर ठगी के दौरान होल्ड की गई 321000 रकम उसे नहीं मिल रही। अब युवक ने अजमेर एसपी को शिकायत दी गई है। एसपी के निर्देश पर साइबर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
नसीराबाद निवासी नरसिंह रावत ने शिकायत देकर बताया- दिसंबर 2024 में उसके साथ साइबर ठगी हुई थी। करीब 6 लाख 18 हजार रुपए उसके अकाउंट से निकाल लिए गए थे। इसके बाद उसने साइबर टोल नंबर पर शिकायत दर्ज करवाई थी। तब 3 लाख 21 हजार होल्ड कर दिए गए थे जो कि वर्तमान पर होल्ड पर है।
युवक ने बताया- जब वह नसीराबाद थाने में मुकदमा दर्ज करवाने के लिए गया तो, उसे साइबर थाने अजमेर भेज दिया। साइबर थाने पहुंचा तो उसे क्षेत्राधिकार का कहकर नसीराबाद भेज दिया। करीब 3 महीने तक उसे दोनों थानों की पुलिस चक्कर लगवाती रही।
एफआईआर दर्ज नहीं होने के कारण उसे उसकी होल्ड की गई रकम भी नहीं मिल रही थी। परेशान होकर उसने अजमेर एसपी वंदिता राणा को शिकायत दी है। एसपी के निर्देश पर साइबर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।