करौली। जिले में हरनगर ग्राम पंचायत से महू गांव को अलग कर नई पंचायत बनाने की मांग को लेकर ग्रामीण जिला कलेक्टर के पास पहुंचे। ग्रामीणों ने बताया कि वर्तमान में हरनगर पंचायत से उनके गांव की दूरी 15 से 20 किलोमीटर है, जिससे विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं।
राज्य सरकार के नए परिसीमन के तहत ग्रामीणों ने महू को नई ग्राम पंचायत बनाने का प्रस्ताव दिया है। इसमें पाराशरी, फतेहपुरियान का पुरा, आरामपुरा, पंच्या का पुरा, सीता का पुरा, भीकम, सांकरा और गुरू-पुरा जैसे गांवों को शामिल करने की मांग की गई है। नई पंचायत बनने से गांवों की दूरी घटकर 5-7 किलोमीटर रह जाएगी।
ग्रामीणों का कहना है कि हरनगर एक बड़ी पंचायत है, जिससे सभी गांवों का समुचित विकास नहीं हो पा रहा है। नई पंचायत बनने से केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ भी ग्रामीणों को बेहतर तरीके से मिल सकेगा। ज्ञापन देने वालों में आरामपुरा वार्ड पंच दर्शनलाल, ठेकेदार पोथी, उप सरपंच रामवीर, कप्तान मीना, हेमलता बाई सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।