Explore

Search

February 16, 2025 4:44 pm


लेटेस्ट न्यूज़

उदयपुर में ढोल-नगाड़े बजाते हुए ज्ञापन देने पहुंचे ग्रामीण : SDM से ओगणा को पंचायत समिति बनाने की मांग की; जुलूस निकाला

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

उदयपुर। जिले की ओगणा उप तहसील को पंचायत समिति बनाने की मांग को लेकर जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने झाड़ोल एसडीएम विजयेश पंड्या को ज्ञापन सौंपा। सरपंच, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड पंच सहित सैकड़ों ग्रामीण ढोल-नगाड़े बजाते हुए जुलूस के रूप में झाड़ोल एसडीएम कार्यालय पहुंचे। जुलूस के दौरान जमकर नारेबाजी की।

पंचायत समिति बनाने की मांग

जिसके बाद एसडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि ओगणा में उप तहसील मुख्यालय है। यहां पुलिस थाना, क्षेत्रीय वन अधिकारी कार्यालय के साथ ही भू-अभिलेख निरीक्षक वृत कार्यालय भी है। वहीं, कई ऐसी पंचायतें हैं जो वर्तमान पंचायत समितियों से काफी दूर भी हैं। नई पंचायत समिति के पुनर्गठन के लिए ओगणा उप तहसील वर्ष 2011 की जनसंख्या के अनुसार मापदंड पूरे करती है। आसपास की 20 से अधिक ग्राम पंचायत के ग्रामीण भी ओगणा पंचायत समिति में मिलने के लिए सहमत हैं। इस प्रकार पुनर्गठन की प्रक्रिया पूर्ण कर ओगणा को पंचायत समिति बनाया जाए। ताकि ग्रामीणों को भी इसका फायदा मिले।

ये इलाके शामिल होना चाह रहे

पूर्व ओगणा भाजपा मंडल अध्यक्ष लोकेश जैन ने बताया कि झाड़ोल पंचायत समिति से ओगणा, अटाटीया, नेता जी का बारा, उचौखला बारा, पिलक, गेजवी, राणपुर, काड़ा, उपरेटा, थोबावाडा,ओडा, रोहिमाला,किताबतों ओगणा में जुड़ सकती है। वहीं फलासिया पंचायत समिति से बिरोठी, नेवज, आज़रोली खास, ग़ुराड आदि ओगणा के नजदीक है। साथ ही गोगुंदा पंचायत समिति के वाकल क्षेत्र से समिजा,वीरपुरा,वास, मादडा, कूकड़ा खेड़ा, पड़ावली आदि भी ओगणा पंचायत समिति में शामिल होना चाहती है।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर