उदयपुर। जिले की बाघपुरा थाना पुलिस ने लूट की वारदात को अंजाम देने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी वेलाराम ने बताया कि आरोपी लोकेश पिता भीमराज डामोर, राजमल उर्फ राजु डामोर पिता भीमराज और आदिल पिता मांगीलाल कटारा को गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपी मजदूरी का काम करते हैं। थानाधिकारी ने बताया कि प्रार्थी श्रवण पारगी निवासी पालावाड़ा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
जिसमें बताया कि 14 जनवरी 2025 को दोपहर 12 बजे पालियाखेड़ा तिराया पर उदयपुर जाने के लिए खड़ा था। उस समय एक बाइक पर तीन युवक आए और उससे गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगे। लात-घूसों से मारपीट करते हुए उसका मोबाइल लूटकर फरार हो गए।
आरोपियों द्वारा मारपीट कर मोबाइल लूटने का वीडियो वायरल किया गया। इधर, पुलिस में मामला दर्ज होने के बाद आरोपियों की तलाश शुरू की गई। वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया गया।