डूंगरपुर। जिले के चौरासी थाना क्षेत्र के गैंजी घाटा के पास ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। युवक ससुराल से अपने घर लौट रहा था। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। वहीं, मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
चौरासी थाने के एएसआई छतरसिंह ने बताया कि ओडाबड़ा निवासी मनजी खराड़ी ने रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट में बताया कि उसका बेटा अनिल खराड़ी (24) अपने ससुराल पोकरण से बाइक लेकर वापस अपने घर लौट रहा था। इस दौरान गैंजी घाटा के पास तेज रफ्तार से आ रहे एक ट्रैक्टर ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में अनिल गंभीर घायल हो गया।
घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। वहीं, सूचना पर 108 एम्बुलेंस भी मौके पर पहुंची और गंभीर अवस्था में अनिल को डूंगरपुर जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां पर जांच के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर परिजन व पुलिस डूंगरपुर जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी पहुंचे, जहां पर पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। वहीं, मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।