Explore

Search

June 18, 2025 7:31 pm


राजस्व मण्डल में मंत्रालयिक कार्मिकों का प्रदर्शन : 13 सूत्रीय मांगो को लेकर सौंपा मुख्य सचिव के नाम ज्ञापन

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

अजमेर। राजस्थान राजस्व मण्डल मंत्रालयिक के कार्मिको ने अपनी विभिन्न मांगो को लेकर राजस्व कार्यालय परिसर मे प्रदर्शन किया। राजस्व मंत्रालयिक कार्मिकों ने अपनी 13 सूत्रीय मांगो को लेकर राजस्व मंडल के निबंधक को मुख्य सचिव के नाम ज्ञापन सौपा। कार्मिको ने बताया कि राजस्व भूप्रबंध एवं उपनिवेशन विभाग सरकार का मुख्य विभाग है। यह विभाग सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन एवं आम जनता से जुड़ी सेवाओं के लिए कार्य करता है। 13 सूत्रीय मांगो में राजस्व विभाग में तहसीलदार के पदों पर मंत्रालयिक संवर्ग का कोटा यथावत रखने, राज्य के उपखण्ड अधिकारी कार्यालयो में कार्यभारानुसार नवीन पदों का सृजन, कार्मिको को प्रशासनिक कार्यालय की तरह ही पदनाम व वेतन, राजस्व विभाग के अधीन राजस्व मण्डल एवं इसके अधीन संभागीय आयुक्त कार्यालय, जिला कलक्टर्स एवं उपनिवेशन विभाग, भू-प्रबन्ध विभाग को मंत्रालयिक निदेशालय में शामिल नहीं होने आदि शामिल है। इनको लेकर राजस्व मंत्रालयिक विभाग के कार्मिको ने कार्यालय परिसर मे प्रदर्शन किया। वही इसी दौरान कार्मिको ने नारेबाजी भी की। राजस्व मंडल राजस्थान अजमेर विभागीय समिति के अध्यक्ष अजय गुर्जर ने कहा कि कार्मिकों की मांगों पर उचित कार्रवाई नहीं हुई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर