भीलवाड़ा। जिले में पत्नी के पीहर जाने के बाद घर पर अकेले युवक की अज्ञात कारणों से मौत हो गई। पत्नी का फोन नहीं उठाने पर महिला ने पड़ोसियों को सूचना दी, जिसके बाद पड़ोसियों ने खिड़की से देखा तो युवक पलंग पर लेटा हुआ था। मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे का गेट तोड़कर शव को बाहर निकाला और हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया।
मामला शहर के सुभाष नगर थाना क्षेत्र का है। थाना प्रभारी शिवराज ने बताया कि थाना क्षेत्र की संजय कॉलोनी निवासी सुनील वैष्णव(29) पिता दामोदर वैष्णव की अपने घर में अज्ञात कारणों से मौत हो गई। मृतक सुनील इस मकान में अपनी पत्नी के साथ रहता था। पत्नी पिछले चार-पांच दिन से अपने पीहर गई हुई थी। सोमवार को पति के फोन नहीं उठाने पर उसने पड़ोसियों को फोन पर सूचना दी। पड़ोसी कमरे पर पहुंचे और खिड़की से देखा तो सुनील पलंग पर गिरा हुआ था।
सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कमरे का गेट तोड़कर सुनील की बॉडी को बाहर निकालकर हॉस्पिटल भिजवाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आज पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया और मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस के अनुसार- मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद हो सकेगा।