Explore

Search

February 16, 2025 4:57 pm


लेटेस्ट न्यूज़

अटल केन्द्र में प्लास्टर गिरा, 2 महिलाओं सहित नाबालिग घायल : बैठक के दौरान महिलाओं पर अचानक गिरा प्लास्टर, गोगुंदा में बगडूंदा ग्राम पंचायत का मामला

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

उदयपुर। जिले के गोगुंदा में बगडूंदा ग्राम पंचायत में बने अटल सेवा केन्द्र की छत का प्लास्टर अचानक गिरने से दो महिलाओं सहित एक नाबालिग गंभीर घायल हो गए। दो महिलाओं के सिर में चोट लगी, जबकि नाबालिग का पैर फ्रेक्चर हो गया।

घायलों को पंचायत समिति सदस्य दिलीप गमेती द्वारा उनके निजी वाहन से तुरंत गोगुंदा हॉस्पिटल पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार देने के बाद उन्हें उदयपुर एमबी हॉस्पिटल रैफर कर दिया। हादसा एक बैठक के दौरान हुआ। जब भरभराकर प्लास्टर महिलाओं के पर गिर गया। सभी महिलाएं बुरी तरह घबरा गईं और भागकर अपनी जान बचाई। वहीं, प्ला​स्टर गिरने की इस घटना से जिम्मेदारों पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

सेवा मंदिर की ओर से चल रही थी महिलाओं की बैठक

पंचायत समिति सदस्य दिलीप गमेती ने बताया कि सामाजिक संस्था सेवा मंदिर द्वारा बगडूंदा के अटल सेवा केन्द्र बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर बैठक चल रही थी। जिसमें आसपास की करीब 20 से 25 महिलाएं शामिल थीं। तभी अचानक छत से प्लास्टर नीचे गिरा।

गांव की लक्ष्मी मेघवाल पैर पर और मंजू मेघवाल के सिर पर प्लास्टर गिरा। जबकि नाबालिग डिंपल मेघवाल के सिर और पैर पर प्लास्टर गिरा। जिससे उनके गहरी चोट लगी। उसस वक्त भवन में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। महिलाओं ने जल्द खुद का बचाव किया। महिलाओं की चोट में 5 से 7 टांके आए।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर