झुंझुनूं। खनन कार्य बंद करवाने की मांग को लेकर मंगलवार को नवलगढ कस्बे के बारवा गांव के लोगों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि गांव में स्थित पहाड़ी पर अवैध तरीके से खनन कार्य किया जा रहा है।
हेवी ब्लास्टिंग से पत्थर घरों में आ रहे है। पहाड़ी पर स्थित 500 साल पुराने महात्मा जी महाराज के प्राचीन मंदिर को भी नुकसान हो रहा है। ब्लास्टिंग से वह टूटने के कगार पर पहुंच गया है। सरपंच ने बताया कि हैवी ब्लास्टिंग से मंदिर को नुकसान हो रहा है।
घरों में भी पत्थर आ रहे है। लीजधारक की ओर से अवैध तरीके से खनन का काम किया जा रहा हैं। हमारी प्रशासन से मांग है कि खनन कार्य की जांच करवाकर अवैध तरीके से किए जा रहे खनन कार्य को रोका जाए।
ग्रामीण रामसिंह ने बताया कि गांव में स्थित पहाड़ी में खनन पट्टा जारी किया हुआ है। लीजधारक पहाड़ी में स्थित मंदिर को भी खनन एरिया में मिलाकर वहा खनन कार्य कर रहे है। मंदिर तक आने जाने के रास्ते को भी अवरूद्ध कर दिया है।
ग्रामीणों को पूजा पाठ के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि खनन का कोई समय नहीं रहता है, जिसके कारण ब्लास्टिंग से पत्थर गिरते रहते है।
आबादी बस्ती में भी ब्लास्टिंग से पत्थर गिरते रहे है। मंदिर भी टूटने के कगार पर है। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।