बूंदी। जिले में मरू उड़ान योजना के अंतर्गत एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया। डॉ. केशव राव बलिराम हेडगेवार शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में छात्राओं और टीचरों को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ की शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डॉ. सविता लौरी ने एक महत्वपूर्ण संदेश दिया कि बेटियां कभी भी कमजोर नहीं होतीं। उन्होंने जोर देकर कहा कि अभियान का उद्देश्य केवल बेटियों की सुरक्षा ही नहीं, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर और सशक्त बनाना भी है।
उमंग संस्थान के सचिव कृष्ण कांत राठौर ने बताया कि जागरूकता कार्यक्रमों से जिले में लैंगिक समानता में सकारात्मक बदलाव आ रहा है। उन्होंने विभिन्न सरकारी योजनाओं जैसे लाडो प्रोत्साहन योजना, महिला सुरक्षा एवं सम्मान, मुख्यमंत्री नारी शक्ति प्रशिक्षण, कालीबाई भील उड़ान योजना और निःशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण की जानकारी साझा की।
डॉ. सीमा शर्मा और डॉ. किरण शर्मा ने समाज से लड़का-लड़की में भेदभाव समाप्त करने का आह्वान किया। कार्यक्रम के दौरान सभी छात्राओं और टीचरों ने शपथ पत्र पर हस्ताक्षर किए। कार्यक्रम में संगीता राठौर, राकेश मीणा, नंदकिशोर श्रृंगी समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।