Explore

Search

March 14, 2025 12:43 am


लेटेस्ट न्यूज़

पाली में लेपर्ड की मूवमेंट से ग्रामीण दशहत में : लेपर्ड हमला न कर दे इसलिए रातों को खेतों में रखवाली के लिए जाना भी छोड़ा

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

पाली। जिला मुख्यालय के महज कुछ KM की दूरी पर आबाद गांवों में इन दिनों लेपर्ड की मूवमेंट से होने से ग्रामीण दहशत में है। कईयों ने लेपर्ड के हमले के डर से रात को खेतों में रखवाली करने जाना बंद कर दिया। पहले आकेली, फिर मानपुरा गांव और अब गुंदोज-कानेलाव गांव में लेपर्ड दिखे जाने ग्रामीण कह रहे है। वन विभाग की टीम भी लेपर्ड की तलाश में जुटी है लेकिन अब तक उनके हाथ लेपर्ड नहीं आया है। पाली जिले से महज 18 KM की दूरी पर आबाद गुंदोज गांव में गौशाला के पीछे 17 जनवरी को कुत्ते के पिल्ले के चिल्लाने की आवाज सूनकर गुंदोज निवासी नैनाराम टॉच लेकर छत पर चढ़े। उनका दावा है कि उन्होंने लेपर्ड को देखा जो पिल्ल को अपने मुंह में दबोचे हुए थे। उन्होंने टॉर्च फेंकी तो लेपर्ड भाग गया। 18 जनवरी की दोपहर को कानेलाव और डेंडा गांव के बीच जंगल में एक युवक जो अपनी गाड़ी लेकर अपनी जेसीबी से जा रहा था। उसने लेपर्ड दिखा और उसका वीडियो भी बनाया। लेपर्ड ने गुंदोज गांव में कुत्ते के पिल्ले पर हमला करने के साथ ही गुंदोज निवासी रूपाराम की भेंड का भी शिकार किया। पाली जिला मुख्यालय से महज 18 किलोमीटर की दूरी पर आबाद गुंदोज और 20 किलोमीटरी की दूरी पर आबाद कानेलाव गांव के पास लेपर्ड की मूवमेंट होने से ग्रामीण दहशत में है। कईयों ने रात के समय खेतों में रखवाली करने जाना छोड़ दिया है। उन्हें डर रहता है कि कहीं लेपर्ड उन पर हमला न कर दे।

आकेली और मानपुरा गांव में भी जानवर के हमले की दहशत

बता दे कि गत दिनों पाली जिला मुख्याल से महज 8 किलोमीटर की दूरी पर आबाद आकेली गांव और 7 किलोमीटर की दूरी पर आबाद मानपुरा भाकरी गांव में भी जंगली जानवर आने की बात ग्रामीणों ने कही। उनका भी दावा था कि गांव में कोई जंगली जानवर का मूवमेंट हुआ है।

बाइक के पीछे दौड़ा लेपर्ड

बता दे कि पाली जिले के देसूरी क्षेत्र के भोपसिंह गुड़ा रोड पर सोमवार रात करीब 9 बजे लेपर्ड बाइक सवार नारायण गरासिया और नेनाराम के पीछे दौड़ा। लेपर्ड का पंजा लगने से नारायण के घायल हो गया था। दूसरी घटना इसी इलाके में मंगलवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे हुई। गुड़ा भोपसिंह गांव का राजूराम भील बाइक से खेत पर जा रहा था। रास्ते में उस पर लेपर्ड बाइक के पीछे दौड़ा तेजी से बाइक चलाने से बाद में राजूराम बाइक स्लीप होने से गिरकर घायल हो गया।

तखतगढ़ में लेपर्ड की मूवमेंट

जिले के तखतगढ़ के बेदाना रोड पर सोमवार रात को खेतों में लेपर्ड का मूवमेंट दिखने की जानकारी ग्रामीणों ने दी। अचलाराम सुथार ने बताया कि उसने खेत में लेपर्ड देखा। मंगलवार को लेपर्ड के पगमार्क भी मिले। जिसमें शावक के भी पगमार्क है।

रेंजर बोले- कानेलाव-गुंदोज में नहीं मिले लेपर्ड के पगमार्क

मामले में पाली रेंजर प्रकाश पटेल का कहना है कि ग्रामीणों की सूचना पर टीम मौके पर भेजी थी लेकिन वहां उन्हें लेपर्ड के पगमार्क नहीं मिले।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर