सवाई माधोपुर। जिले के खण्डार उपखण्ड क्षेत्र में मंगलवार रात गौ तस्करी का मामला सामने आया। यहां पुलिस ने गोवंश से भरी पिकअप के साथ 2 तस्करों को गिरफ्तार किया। साथ ही 1 बाइक को भी जब्त किया है।
मंगलवार रात को सुमनपुरा गांव में स्थित सरकारी स्कूल के सामने से 4-5 युवक पिकअप गाड़ी में गौवंश नंदी बेलों को बांधकर भर रहे थे। इसकी सूचना बजरंग दल को मिली। सूचना पर सवाई माधोपुर, छाण, अल्लापुर, बहरावंडा खुर्द से गोसेवक और बजरंग दल के लोग मौके पर पहुंचे और पिकअप गाड़ी में गोवंश लाद रहे तस्करों को दबोच लिया। इस दौरान गुस्साएं लोगों ने उनकी जमकर पिटाई कर दी।
अन्य तस्कर मौका पाकर भागे
लोगों ने मौके से 2 तस्कर मौके पर पकड़े गए और अन्य तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग छूटे। गोसेवकों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर छाण पुलिस चौकी प्रभारी दौलत सिंह बहरावंडा खुर्द चौकी पुलिस ने दोनों तस्करों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने पिकअप गाड़ी को कब्जे में लेकर उसमें मौजूद 7 नंदी बैलों को लाडवन गौशाला खण्डार में छुड़वाया। फिलहाल पुलिस की ओर से मुकदमा दर्ज कर लिया और अग्रिम कार्रवाई की जा रहीं है।
कई दिनों से मिल रही गोवंश गायब होने की सूचना
उल्लेखनीय है कि खंडार उपखण्ड क्षेत्र में विगत कई दिनों से सड़कों पर आवारा गोवंश के गायब होने की सूचना मिल रही थी। जिसके बाद गोसेवक और बजरंग दल के सदस्यों की टीम एक्टिव हुई। टीम की ओर से इलाके में लगातार गौ तस्करों की रैकी की जा रही थी। यहां गौ सेवकों की मुस्तैदी के चलते बीती रात गोतस्करों को पकड़ा गया है। पुलिस ने मौके से गोवंश नंदी से भरी पिकअप गाड़ी, एक बाइक को मौके से जब्त किया।