हनुमानगढ़। जिले की टिब्बी तहसील के डबलीकंला में 21 जनवरी को एक भाई को बचाने की कोशिश में दो भाइयों की जान चली गई। घटना उस समय हुई जब बेगराज के चार बेटे रामप्रताप के खेत में काम कर रहे थे। दोपहर करीब 12 बजे सबसे बड़े भाई बंटी (28) ने कथित तौर पर आत्महत्या के इरादे से खेत की डिग्गी में छलांग लगा दी। उसके दो भाई सुखदेव (21) और सुखवीर (18) उन्हें बचाने के लिए दौड़े और बिना किसी देरी के अपने भाई को बचाने के लिए डिग्गी में कूद गए।
आसपास के लोगों को जैसे ही घटना की जानकारी मिली, धर्मपाल और रणवीर नाम के दो पड़ोसी तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने रस्सी की मदद से बंटी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, लेकिन दुर्भाग्यवश सुखदेव और सुखवीर को नहीं बचाया जा सका।
तलवाड़ा थानाप्रभारी रजनदीप कौर के अनुसार, प्रारंभिक जांच में पता चला है कि बंटी आत्महत्या करने के इरादे से डिग्गी में कूदा था। हालांकि एक विडंबना यह रही कि जिसे मरना था वह बच गया और जो बचाने आए थे, वे चल बसे। पुलिस ने दोनों मृतक भाइयों का पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। घटना की रिपोर्ट थाना तलवाड़ा झील में दर्ज कर ली गई है।